उन्होंने बताया था कि उन्हें खाना बेहद पसंद है और अपमना मनपसंद खान वे पूरे शौक से खाते है। ब्रेकफास्ट में लो फैट मिल्क या 4 अंडे ब्राउन ब्रेड और रोस्टेड चिकन खाते हैं तो लंच में 5 रोटी, सलाद, दाल-चावल, बॉयल्ड फिश। वहीं, डिनर में वेजीटेबल सूप और रोस्टेड चिकन खाते हैं।