Published : Dec 17, 2025, 03:14 PM ISTUpdated : Dec 17, 2025, 03:25 PM IST
जॉन अब्राहम 17 दिसंबर 2025 को 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं। द डिप्लोमेट एक्टर ने इकोनॉमिक्स में डिग्री लेने के बाद MBA किया। स्टाइलिश एक्टर अब प्रोड्यूसर बन चुके हैं। उनकी जेए एंटरटेनमेंट ने विक्की डोनर समेत कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।
जॉन अब्राहम एक्टर प्रोड्यूसर के साथ एक बिजनेसमैन भी हैं। उनकेे पास विला इन द स्काई और खार में पॉश इलाके में हजारों स्कवायर फीट में बना बंगला जैसी लग्ज़री प्रॉपर्टीज़ हैं। उन्हें किराए पर दिए गए अपार्टमेंट से रेंटल इनकम होती है।
26
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक लॉस एंजिल्स और लंदन में भी जॉन की प्रॉपर्टीज़ हैं। उनका प्रोडक्शन हाउस, JA एंटरटेनमेंट, कंटेंट-ड्रिवन फ़िल्मों को सपोर्ट करता है। वह नॉर्थईस्ट यूनाइटेड FC और गोवा एसेस के को-ओनर हैं।
36
एक्टर का मुख्य घर मुंबई के पॉश बांद्रा वेस्ट इलाके में एक शानदार समुद्र के सामने वाला डुप्लेक्स पेंटहाउस है। इसका नाम 'विला इन द स्काई' रखा गया है, यह शानदार घर एक रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स की 7वीं और 8वीं मंजिल पर फैला हुआ है 60 करोड़ रुपये के इस घर को एक्टर "बेसिक" बताते हैं।
फिटनेस-फर्स्ट लाइफस्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले जॉन अब्राहम ने अपने डुप्लेक्स पेंटहाउस का पूरा ऊपरी फ्लोर एक बड़े, शानदार जिम के लिए डेडिकेट कर दिया है। मॉडर्न वर्कआउट गियर से पूरी तरह लैस इस अपार्टमेंट सुख-सुविधा का हर आयटम मौजूद है। इस घर के अंदर से अरव सागर का शानदार नजारा दिखता है।
56
मुंबई के पॉश खार इलाके में बिज़ी लिंकिंग रोड पर 70.83 करोड़ रुपये खर्च करके उन्होंने एक आलीशान बंगला भी खरीदा है। इसके अलावा मुंबई के प्राइम रियल एस्टेट मार्केट में उन्होंने कई प्रॉपर्टी में इंवेस्टमेंट किया हुआ है। एक इन्वेस्टर के तौर पर उनकी स्थिति और मज़बूत हो गई।
66
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 251 करोड़ रुपये है। उनकी बड़ी रियल एस्टेट होल्डिंग्स और स्ट्रेटेजिक बिज़नेस वेंचर्स हैं। जॉन बाइक के शौकीन हैं और उनके पास लग्ज़री कारों और सुपरबाइक्स का शानदार कलेक्शन भी है।