
एंटरटेनमेंट डेस्क. इस 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल मचने वाला है। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म वेदा (Vedaa) रिलीज हो रहीं हैं। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और पहले दिन की टिकिट बिक्री के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। वैसे, आपका बता दें कि दोनों ही फिल्मों के पहले दिन की टिकिट बिक्री के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसे देखकर कहा जा रहा है कि कहीं एक बार फिर अक्षय को मुंह की न खाली पड़े। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की टिकिट खिड़की पर टक्कर हो रही है।
जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार के बीच मुकाबला
जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार के बीच यह तीसरा मौका है जब वे स्वतंत्रता दिवस पर बॉक्स ऑफिस पर टकरा रहे हैं। पहले दिन की एडवांस बुकिंग की बात करें तो ऐसा लग रहा है कि जॉन, अक्षय पर भारी पड़ रहे हैं। ताजा अपडेट की मानें तो वेदा के पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 19.25 लाख टिकिट बिके हैं। वहीं, खेल-खेल में की बात करें तो फिल्म काफी पीछे चल रही है और अभी तक इसकी देशभर में पहले दिन के लिए कुल 10 लाख टिकिट बिकी हैं। बता दें कि फिल्म वेदा की टिकिट बिक्री से यह 92.5% कम है। वैसे, आपको बता दें कि खेल खेल में के लिए एडवांस बुकिंग रविवार को शुरू हुई, जबकि वेदा की शनिवार को प्री-सेल लाइव हुई थी।
कब-कब बॉक्स ऑफिस पर भिड़े अक्षय-जॉन
इससे पहले स्वतंत्रता दिवस पर जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार कई बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। 2018 में गोल्ड और सत्यमेव जयते बॉक्स ऑफिस पर भिड़ी थी, हालांकि,दोनों फिल्में हिट रहीं। अक्षय की गोल्ड का कलेक्शन ज्यादा था। 2019 में फिल्म मिशन मंगल और बाटला हाउस के बीच टकराव हुआ और दोनों हिट रही। इस बार भी अक्षय की फिल्म ने ज्यादा कलेक्शन किया।
ये भी पढ़ें...
अदाएं दिखा शमा सिकंदर ने ढाया कहर, दिए ऐसे-ऐसे कातिलाना पोज, PHOTOS
7 बार BOX OFFICE पर हुआ जबरदस्त क्लैश, हर फिल्म साबित हुई ब्लॉकबस्टर