अक्षय कुमार की 8 सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्में, एक के बने 5 सीक्वल-सभी हिट

Published : Sep 10, 2025, 06:49 AM IST

अक्षय कुमार कॉमेडी फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर सुर्खियों में हैं। डायरेक्टर सुभाष कपूर की ये फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी। खबरों की मानें तो फिल्म का ट्रेलर 10 सितंबर को रिवील किया जाएगा। इस मौके पर आपको उनकी कॉमेडी फिल्मों के बारे में बताते हैं।

PREV
18
फिल्म हेरा फेरी

डायरेक्टर प्रियदर्शन की 2000 में आई हेरा फेरी कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, तब्बू, ओम पुरी और गुलशन ग्रोवर लीड रोल में थे। ये 1989 की मलयालम फिल्म रामजी राव स्पीकिंग का रीमेक थी। 7.5 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 21.4 करोड़ कमाए थे।

28
फिल्म आवारा पागल दीवाना

अक्षय कुमार की फिल्म आवारा पाग दीवाना एक्शन कॉमेडी फिल्म थी, जिसके डायरेक्टर विक्रम भट्ट थे। इसमें सुनील शेट्टी, आफताब शिवदासानी, परेश रावल, जॉनी लीवर, प्रीति झंगियानी, आरती छाबड़िया, अमृता अरोड़ा और राहुल देव लीड रोल में थे। फिल्म को 13 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 27.5 करोड़ कमाए थे।

38
फिल्म गरम मसाला

डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म गरम मसाला 2005 में आई थी। जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, परेश रावल, रिमी सेन, नेहा धूपिया और राजपाल यादव लीड रोल में थे। ये फिल्म 1985 की मलयालम कॉमेडी बोइंग बोइंग का रीमेक थी। 17 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 54.65 करोड़ कमाए थे।

48
फिल्म फिर हेरा फेरी

2006 में आई नीजर वोरा की फिल्म फिर हेरा फेरी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर किया। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, बिपाशा बसु, रिमी सेन, शरत सक्सेना, जॉनी लीवर, राजपाल यादव की इस मूवी का बजट 18 करोड़ था। इसने 69.12 करोड़ का बिजनेस किया था।

58
फिल्म भागम भाग

प्रियदर्शन की 2006 में आई फिल्म भागम भाग में अक्षय कुमार के साथ गोविंदा, परेश रावल, लारा दत्ता, राजपाल यादव, जैकी श्रॉफ, अरबाज खान, शक्ति कपूर, मनोज जोशी लीड रोल में थे। 32 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 67.82 करोड़ का कारोबार किया था।

68
फिल्म वेलकम

अक्षय कुमार की शानदार कॉमेडी फिल्म वेलकम 2007 में आई थी। अनीस बज्मी की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में फिरोज खान, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, कैटरीना कैफ, परेश रावल और मल्लिका शेरावत लीड रोल में थे। 32 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 117.91 करोड़ का बिजनेस किया था।

78
फिल्म सिंह इज किंग

अक्षय कुमार और डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म सिंह इज किंग 2008 में आई थी। इसमें कैटरीना कैफ़, ओम पुरी, रणवीर शौरी, नेहा धूपिया, जावेद जाफ़री, सोनू सूद और सुधांशु पांडे लीड रोल में थे। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 136 करोड़ कमाए थे।

88
फिल्म हाउसफुल

अक्षय कुमार की हाउसफुल फ्रेंचाइजी की अभी तक 5 फिल्में बन चुकी हैं। बता दें कि पांचों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। 2025 में आई हाउसफुल 5 में अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा लीड रोल में थे। 240 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 310 करोड़ कमाए थे।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories