
अरशद वारसी ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि एक्टर बनने से पहले वे असिस्टेंट डायरेक्टर और कोरियोग्राफर थे। उन्होंने 1987 में आई महेश भट्ट की फिल्म काश में बतौर सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था। वहीं, 1993 में आई बोनी कपूर की फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा में एक गाने को कोरियोग्राफ किया था। फिर उन्हें अमिताभ बच्चन की प्रोडक्शन कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन के बैनर तले बनी पहली तेरे मेरे सपने में लीड एक्टर का रोल ऑफर हुआ। ये मूवी 1996 में आई थी।
अरशद वारसी डेब्यू फिल्म के बाद कई मूवीज में नजर आए। उन्होंने बेताबी, मेरे दो अनमोल रतन, हीरो हिन्दुस्तानी, होगी प्यार की जीत, त्रिशक्ति, मुझे मेरी बीवी से बचाओ, जानी दुश्मन, वैसा भी होता है 2 जैसी फिल्में की। हालांकि, इनमें से कोई भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा। कुछ मूवीज एवरेज भी रही। फिर 2003 में आई डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म मु्न्ना भाई एमबीबीएस। इस मूवी में अरशद को संजय दत्त के साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम सर्किट था। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और अरशद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सर्किट के नाम से फेमस हो गए। 12 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 33 करोड़ का बिजनेस किया था। आज भी उन्हें इसी नाम से पहचाना जाता है। इसके बाद इसका दूसरा पार्ट लगे रहो मुन्ना भाई आया और ये भी ब्लॉकबस्टर रहा। इसमें संजय दत्त, विद्या बालन, बोनम ईरानी लीड रोल में थे। 19 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 126 करोड़ का कारोबार किया था।
ये भी पढ़ें... Jolly LLB 3 के ट्रेलर में दिखे 8 बड़े चेहरे, एक हसीना कर रही 6 साल बाद कमबैक
अरशद वारसी ने अभी तक के अपने करियर में करीब 55 फिल्मों में काम किया है। हालांकि, इनमें से ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही रही। बता दें कि उनकी हलचल, गोलमाल सीरीज, धमाल सीरीज, जॉली एलएलबी, इशकिया, मु्न्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई हिट रहीं। उनकी सबसे कमाऊ फिल्म टोटल धमाल है, जिसने 228.27 करोड़ का कलेक्शन किया था। 100 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें... अक्षय कुमार की 8 सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्में, एक के बने 5 सीक्वल-सभी हिट