Aarshad Warsi की 10 फिल्मों के बाद आई वो मूवी जिसने पलटा था गेम, अब तक दी इतनी हिट

Published : Sep 11, 2025, 06:49 AM IST
jolly llb 3 arshad warsi bollywood career and hit flop films

सार

Aarshad Warsi अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर चर्चा में हैं। डायरेक्टर सुभाष कपूर की इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। 19 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म देखने से पहले अरशद के बॉलीवुड करियर और हिट-फ्लॉप फिल्म के बारे में जाने। 

अरशद वारसी ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि एक्टर बनने से पहले वे असिस्टेंट डायरेक्टर और कोरियोग्राफर थे। उन्होंने 1987 में आई महेश भट्ट की फिल्म काश में बतौर सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था। वहीं, 1993 में आई बोनी कपूर की फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा में एक गाने को कोरियोग्राफ किया था। फिर उन्हें अमिताभ बच्चन की प्रोडक्शन कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन के बैनर तले बनी पहली तेरे मेरे सपने में लीड एक्टर का रोल ऑफर हुआ। ये मूवी 1996 में आई थी।

किस मूवी से चमका था अरशद वारसी का सितारा?

अरशद वारसी डेब्यू फिल्म के बाद कई मूवीज में नजर आए। उन्होंने बेताबी, मेरे दो अनमोल रतन, हीरो हिन्दुस्तानी, होगी प्यार की जीत, त्रिशक्ति, मुझे मेरी बीवी से बचाओ, जानी दुश्मन, वैसा भी होता है 2 जैसी फिल्में की। हालांकि, इनमें से कोई भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा। कुछ मूवीज एवरेज भी रही। फिर 2003 में आई डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म मु्न्ना भाई एमबीबीएस। इस मूवी में अरशद को संजय दत्त के साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम सर्किट था। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और अरशद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सर्किट के नाम से फेमस हो गए। 12 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 33 करोड़ का बिजनेस किया था। आज भी उन्हें इसी नाम से पहचाना जाता है। इसके बाद इसका दूसरा पार्ट लगे रहो मुन्ना भाई आया और ये भी ब्लॉकबस्टर रहा। इसमें संजय दत्त, विद्या बालन, बोनम ईरानी लीड रोल में थे। 19 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 126 करोड़ का कारोबार किया था।

ये भी पढ़ें... Jolly LLB 3 के ट्रेलर में दिखे 8 बड़े चेहरे, एक हसीना कर रही 6 साल बाद कमबैक

अरशद वारसी की हिट फिल्में

अरशद वारसी ने अभी तक के अपने करियर में करीब 55 फिल्मों में काम किया है। हालांकि, इनमें से ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही रही। बता दें कि उनकी हलचल, गोलमाल सीरीज, धमाल सीरीज, जॉली एलएलबी, इशकिया, मु्न्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई हिट रहीं। उनकी सबसे कमाऊ फिल्म टोटल धमाल है, जिसने 228.27 करोड़ का कलेक्शन किया था। 100 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़ें... अक्षय कुमार की 8 सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्में, एक के बने 5 सीक्वल-सभी हिट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण