
Jolly LLB 3 Legal Trouble: अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का अभी सिर्फ टीजर सामने आया है। लेकिन इसी के साथ यह फिल्म विवादों में घिर गई है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म पर कानूनी पेशे को गलत तरीके से पेश करने और न्यायपालिका का मजाक उड़ाने का आरोप लगा है। पुणे की एक अदालत ने अक्षय और अरशद को 28 अगस्त 2025 को हाजिर होने का निर्देश दिया है। दरअसल, पुणे के रहने वाले लॉयर्स वाजद खान, भारत बिड़कर और गणेश म्हास्के ने इस मूवी के खिलाफ याचिका लगाई है।
वाजद खान, भारत बिड़कर और गणेश म्हास्के ने कोर्ट से 'जॉली एलएलबी 3' पर बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने फिल्म पर लीगल प्रोफेशन को अपमानजनक तरीके से दिखाने और न्यायपालिका का अपमान करने का आरोप लगाते हुए एक डायलॉग में जज के लिए इस्तेमाल किए गए 'मामू' शब्द पर कड़ी आपत्ति जताई है। कोर्ट ने याचिका पर विचार करते हुए अक्षय कुमार और अरशद वारसी को नोटिस भेजकर अदालत में हाजिर होने और अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।
भारत बिड़कर ने ETV भारत को दिए बयान में कहा, "जॉली एलएलबी 3' का टीजर रिलीज हो गया और अक्षय कुमार और अरशद वारसी इस फिल्म को लॉयर्स बैंड पहनकर प्रमोट कर रहे हैं। इसकी वजह से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में वकीलों की छवि खराब हुई है और फिल्म में कानूनी पेशे का अपमान किया गया है। इसी वजह से हमने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। जज जेजी पवार ने फिल्म के निर्माताओं और एक्टर्स को कोर्ट में पेश होने को कहा है।"
'जॉली एलएलबी 3' 19 सितम्बर 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर हैं। आलोक जैन और अजीत अंधेरे फिल्म के निर्माता है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर और बोमन ईरानी की भी फिल्म में अहम् भूमिका होगी। यह फिल्म 2013 में आई 'जॉली एलएलबी' और 2017 में आई 'जॉली एलएलबी 2' की सीक्वल है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।