
Shah Rukh Khan Injury: सुपरस्टार शाहरुख खान मुंबई में अपने बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीव्यू लॉन्च में शामिल हुए। इस दौरान उनके हाथ पर चोट लगी दिखाई दी। ऐसे में शाहरुख खान ने इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि उनकी एक बड़ी सर्जरी हुई है।
शाहरुख खान ने कहा, 'सर्जरी थोड़ी सी बड़ी थी, तो मुझे ठीक होने में एक-दो महीने लगेंगे, लेकिन नेशनल अवॉर्ड उठाने के लिए मेरा एक हाथ ही काफी है। वैसे भी, मैं ज्यादा चीज एक हाथ से ही कर लेता हूं, खाना खा लेता हूं, ब्रश कर लेता हूं और अगर पीछे खुजली हो तो वो भी कर लेता हूं। सिर्फ एक चीज में कमी रह जाती है, जब मेरे दोनों हाथ नहीं होते और वो है आप सबका प्यार बटोरने के लिए। ये दिल से, प्यार से कह रहा हूं।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख को यह चोट फिल्म 'किंग' के सेट पर लगी थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अमेरिका जाना पड़ा था। ऐसे में डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। इससे फिल्म प्रोडक्शन का काम प्रभावित हुआ। वहीं अब कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग की सितंबर में फिर से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें..
वहीं 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की बात करें, तो इस सीरीज के जरिए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। वहीं इसके सह-निर्माता और लेखक बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, यह शो कथित तौर पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की उथल-पुथल से जूझते सपने देखने वालों की दुनिया को दिखाएगा। इसमें बॉबी देओल के साथ-साथ राघव जुयाल, मोना सिंह, आन्या सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, विजयंत कोहली और मनीष चौधरी अहम रोल में नजर आएंगे।