
Shatrughan Sinha Funny Story: गुजरे जमाने के एक्टर और सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा अब फिल्मों में कम ही नजर आते हैं। हालांकि, वे लाइमलाइट में बने रहते हैं। इसी बीच उनका एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने बचपन का एक मजेदार किस्सा शेयर किया। कर्ली टेल को दिए इंटरव्यू में उनसे उनके पहले पे चेक के बारे में सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने इसके पीछे का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही लाइव परफॉर्म करना बहुत पसंद था और इसमें उनसे पहली ही बार में बड़ी गलती हो गई थी।
इंटरव्यू के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि उन्हें लाइव परफॉर्मेंस करना पसंद था। जब उन्हें मौका मिला वे अपनी पूरी तैयारी के साथ परफॉर्म करने पटना रेडियो स्टेशन पहुंचे थे। वे परफॉर्म करने के लिए काफी उत्साहित थे, लेकिन जब उनकी बारी आई तो उन्हें कान पकड़कर रेडियो स्टेशन से बाहर निकाल दिया गया था। उन्होंने बताया कि उनके हाथ में 5 रुपए थमाकर कहा था दोबारा यहां कभी मत आना। उन्होंने बताया कि दरअसल, जहां डायलॉग बोलना था वहां वे बोलना भूल गए और जहां नहीं बोलना था वहां बोल दिया था। इस तरह उन्हें पटना रेडियो पर बैन कर दिया गया था। उन्होंने ये भी बताया वे दोबारा कभी रेडियो स्टेशन नहीं गए।
ये भी पढ़ें...कौन है छोटे बजट की फिल्मों का वो सुपरहिट हीरो, 7 में से एक मूवी 400Cr पार, 4 हुईं 100 करोड़ी
बिहार पटना के रहने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने साइंस में ग्रेजुएशन किया और फिर फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से एक्टिंग में डिप्लोमा किया। इसके बाद वे फिल्मों में किस्मत आजमाने मुंबई आ गए। उन्हें सबसे पहले देव आनंद की फिल्म प्रेम पुजारी में एक पाकिस्तानी मिलिट्री ऑफिसर का रोल मिला था। इससे पहले उन्हें 1969 में मोहन सहगल की फिल्म साजन में एक पुलिस इंस्पेक्टर की छोटी सी भूमिका मिली थी। प्रेम पुजारी की रिलीज में देरी हुई और इसलिए उनकी पहली फिल्म साजन कहलाई। शुरुआत में उन्होंने कुछ फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया। 70 के दशक में उन्हें कुछ फिल्मों में लीड रोल मिला, लेकिन हिट कोई नहीं हो पाई। फिर 1976 में आई उनकी कालीचरण ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।
ये भी पढ़ें... Maddock Films की 6 सबसे धाकड़ फिल्में, 2 मूवी ने हिलाया बॉक्स ऑफिस-कमाए 800Cr+
शत्रुघ्न सिन्हा ने मेरे अपने, काली चरण, विश्वात्मा, मुकाबला, जानी दुश्मन, हीरा मोती, गौतम गोविंदा, काला पत्थर, दोस्ताना, शान, क्रांति, नसीब, दो उस्ताद, तीसरी आंख, तकदीर, मेरा दोस्त मेरा दुश्मन, होशियार, खुदगर्ज, लोहा, आग ही आग, जलजला सहित कई फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में नजर आए थे।