Achyut Potdar को याद कर इमोशनल हुए आमिर खान, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कही यह बात

Published : Aug 19, 2025, 07:15 PM IST
Aamir Khan Pens Emotional Note

सार

Achyut Potdar Death: '3 इडियट्स' के मशहूर मराठी अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ऐसे में आमिर खान ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी। 

Aamir Khan Pens Emotional Note After Achyut Potdar Death: '3 इडियट्स' में अपने पॉपुलर डायलॉग 'कहना क्या चाहते हो' के लिए मशहूर मराठी एक्टर अच्युत पोतदार का सोमवार, 18 अगस्त को 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार थे। ऐसे में उन्हें ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली। इस खबर को सुनने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं आमिर खान ने एक भावुक नोट के साथ अपने '3 इडियट्स' के को-स्टार के निधन पर शोक व्यक्त किया।

आमिर खान का इमोशनल पोस्ट

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर लिखा, ‘अच्युतजी के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। वह एक अद्भुत एक्टर, एक बेहतरीन इंसान और एक बेहतरीन कलीग थे। हम आपको याद करेंगे अच्युतजी। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’

 

ये भी पढ़ें..

OTT पर कब और कहां देखें 'सैयारा', 'मेट्रो इन डिनो', 'धड़क 2' और ‘सन ऑफ सरदार 2’

कौन थे अच्युत पोतदार ?

अच्युत पोतदार का जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्होंने साल 1961 में इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया और फिर भारत-चीन युद्ध के दौरान एक आपातकालीन कमीशन के माध्यम से भारतीय सेना में शामिल हुए और 1967 में कैप्टन के पद से रिटायर हुए। फिर रिटायरमेंट के बाद, उन्होंने 25 साल तक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में एक कार्यकारी के रूप में काम किया, और फिर 1992 में 58 वर्ष की आयु में उस नौकरी को छोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने थिएटर में काम किया और फिर एक्टिंग करने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने 1980 में नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी और स्मिता पाटिल की फिल्म 'आक्रोश' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने हिंदी और मराठी सिनेमा को मिलाकर 125 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। वे फिल्म आक्रोश, विजेयता, अर्थ सत्य, नासूर, मेरा धरम, तेजाब, परिंदा, दिशा, नरसिम्हा, राजू बन गया जेंटलमैन, चमत्कार, आशिक आवारा, शतरंज, दिलवाले, एलान, आंदोलन, सुरक्षा, सनम, शपथ, औजार, इंसाफ, उड़ान, ये दिल, गैर, रिश्ते सहित फिल्मों में नजर आए थे। उन्होंने टीवी सीरियल भारत एक खोज, शुभ मंगल सावधान, अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो, वागले की दुनिया, ये दुनिया गजब की में काम किया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई