
Thama Teaser Social Media Reaction: फिल्म मेकर दिनेश विजान की प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म थामा का टीजर मंगलवार को रिलीज किया गया। रिलीज होते ही टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैन्स इसे पसंद भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे लगातार कमेंट्स भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म में आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना के अलावा परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर हैं और इसे दिनेश विजान-अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है।
थामा टीजर देखकर निर्भय वीर नाम के यूजर ने लिखा- ये इस साल की सबसे बड़ी धमाका फिल्म बनेगी। अंकित मोहन नाम के यूजर ने लिखा- इसे देखने का इंतजार नहीं हो कर पा रहा हूं। डेविल किंग नाम के यूजर ने लिखा- यशराज स्पाई यूनिवर्स गई काम से। किरण जाधव नाम के यूजर ने लिखा- एक और ब्लॉकबस्टर आ रही है। अफसर खान नाम के यूजर ने लिखा- रश्मिका मंदाना का लुक जबरदस्त है। सतीश पवार नाम के यूजर ने लिखा- ब्लॉकबस्टर रश्मिका मंदाना की एक औब ब्लॉकबस्टर आ रही है। डीआर आर्टिस्ट नाम के यूजर ने लिखा- स्पाई यूनिवर्स वालों कुछ सीखो, इसे कहते हैं फिल्म। भूपेंद्र सोलंकी नाम के यूजर ने लिखा- नाम ही काफी है, बहुत शानदार फिल्में बनाते हैं। रितेश राय नाम के यूजर ने लिखा- देखते ही रोंगड़े खड़े हो गए। आरजे शिवाय ने कहा- मैडॉक कभी भी मायूस नहीं करते हैं। एक यूजर ने लिखा- इस दिवाली तो कमाल हो जाएगा। आयुष्मान इस जोनर के लिए बिल्कुल परफेक्ट लग रहे हैं। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
फिल्म प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म थामा का टीजर शेयर किया है। टीजर वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- ना डर कभी इतना शक्तिशाली था, और ना प्यार कभी इतना खूनी। इस दिवाली मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली लव स्टोरी देखने के लिए तैयार रहे। थामा की दुनिया में कदम रखिए, एक ऐसा सिनेमाई अनुभव जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। दुनियाभर के सिनेमाघरों में धूम मचाएगा। #WorldOfThama #ThamaThisDiwali #MaddockFilms.