Watch Thama Teaser: रश्मिका-आयुष्मान की दिखी खतरनाक लव स्टोरी, नवाजुद्दीन का लुक देख रोंगटे हुए खड़े

Published : Aug 19, 2025, 12:09 PM ISTUpdated : Aug 19, 2025, 12:46 PM IST
thama teaser

सार

Thama Teaser: 'थामा' का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। हॉरर और खूनी लव स्टोरी पर आधारित फिल्म में नवाजुद्दीन की एंट्री टीजर का सबसे बड़ा सरप्राइज बनी है।

Thama Teaser Video: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' का टीजर रिलीज हो गया है। यह फिल्म एक अनोखी लव स्टोरी पर आधारित है। इसमें हॉरर के साथ खूनी लव स्टोरी और पिशाच का जुनून देखने को मिलने वाला है। फिल्म की शुरुआत मेन जोड़ी के बीच एक रोमांटिक सीन से होती है और फिर धीरे-धीरे कहानी एक ऐसे डरावने मोड़ की ओर इशारा करती है, जिसे देख दर्शक काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

क्या है 'थामा' के टीजर में खास ?

फिल्म 'थामा' में आयुष्मान के किरदार का नाम आलोक होता है। वहीं रश्मिका मंदाना के किरदार का नाम ताड़का होता है। फिल्म 'थामा' के टीजर की शुरुआत आयुष्मान और रश्मिका की केमिस्ट्री की झलकियों से होती है, जिसमें उन्हें ऐसे प्रेमियों के रूप में दिखाया गया है, जिनका साथ होना तय है। टीजर के शुरुआत में आलोक, ताड़का से कहता है कि रह पाओगी मेरे बिना 100 साल तक? इसके जवाब में वो कहती है 100 साल क्या, एक पल के लिए भी नहीं। इसके बाद दोनों की खूनी लव स्टोरी को दिखाया जाता है। इसके बाद आखिरी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री होती है, जो चमगादड़ जैसे लुक में नजर आते हैं। फिल्म में उनका रोल वैम्पायर विलेन का है। यह टीजर वीडियो आपको अंत तक बांधे रखता है।

 

ये भी पढ़ें..

Ameesha Patel ने 25 साल में की 36 फिल्में, हिट बस 3- सिर्फ एक हुई 500 करोड़ पार

‘थामा’ का टीजर देख फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

फिल्म 'थामा' का टीजर शेयर कर मेकर्स ने लिखा, 'ना डर कभी इतना शक्तिशाली था और ना प्यार कभी इतना खूनी। इस दिवाली मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली लव स्टोरी देखने के लिए तैयार हो जाइए। थामा की दुनिया में कदम रखिए। यह एक ऐसा अनुभव है, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।' 'थामा' का टीजर करीब 1 मिनट 49 सेकेंड का है। इस देखकर लोगों का कहना है कि यह फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है। जहां एक ने लिखा, 'इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'कसम से भाई रोंगटे खड़े हो गए। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक दम अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं।' आपको बता दें इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रश्मिका मंदाना के साथ-साथ परेश रावल भी अहम रोल में हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!
'खुशकिस्मत हूं कि भले मेरी दोनों शादियां टूटीं...', 60 की उम्र में फिर GF पाकर क्या बोले आमिर खान