Published : Aug 12, 2025, 03:28 PM ISTUpdated : Aug 12, 2025, 03:29 PM IST
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में वे अरशद वारसी के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म में दोनों के किरदार का नाम जॉली है। जानिए दोनों के करियर और नेट वर्थ पर तुलात्मक रूप से एक नज़र...
Jolly LLB 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी का किरदार?
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार जगदीश्वर मिश्रा उर्फ़ जॉली के किरदार के नज़र आएंगे, जो उन्होंने फिल्म के पिछले पार्ट 'जॉली एलएलबी 2' में भी निभाया था। इसी तरह अरशद वारसी फिल्म के पहले पार्ट 'जॉली एलएलबी' के किरदार जगदीश त्यागी उर्फ़ जॉली के रोल में वापसी कर रहे हैं। कुल-मिलाकर इस बार कोर्टरूम में आमने सामने दो जॉली होंगे।
25
अक्षय कुमार ने अब तक कितनी फिल्मों में काम किया?
अक्षय कुमार ने 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'सौगंध' से बॉलीवुड में बतौर लीड हीरो कदम रखा था। हालांकि, इससे पहले वे 1987 में आई 'आज' में कराटे इंस्ट्रक्टर की छोटी सी भूमिका में दिख चुके थे। अब तक के करियर में वे 140 से ज्यादा फिल्मों में बतौर लीड एक्टर नज़र आ चुके हैं। जबकि स्पेशल अपीयरेंस और कैमियो वाली फिल्मों को मिलाने के बाद उनकी फिल्मों की संख्या 155 के ऊपर पहुंच जाती है।
35
अरशद वारसी अभी तक कितनी फिल्मों में नज़र आए?
अरशद वारसी ने लीड एक्टर के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'तेरे मेरे सपने' से ली थी। इससे पहले उन्होंने अनिल कपूर स्टारर 'रूप की रानी चोरों का राजा' के टाइटल सॉन्ग की कोरियोग्राफी की थी। उन्हें अब तक के करियर में 55 से ज्यादा फिल्मों (स्पेशल अपीयरेंस मिलाते हुए) में देखा जा चुका है।
45
अक्षय कुमार Vs अरशद वारसी फीस
'जॉली एलएलबी 3' के लिए दोनों स्टार्स ने कितनी फीस ली? इसका खुलासा तो अभी तक नहीं हुआ है। लेकिन अक्षय कुमार आमतौर पर एक फिल्म के लिए करीब 60 करोड़ रुपए से लेकर 145 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। अरशद वारसी की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उनकी फीस एक फिल्म के लिए 2.5 करोड़ रुपए से लेकर 5 करोड़ रुपए तक होती है।
55
अक्षय कुमार Vs अरशद वारसी नेट वर्थ
रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार के पास तकरीबन 2700 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इस मामले में वे अरशद वारसी से बेहद अमीर है। अरशद के मुकाबले अक्षय की संपत्ति तकरीबन 2359 करोड़ रुपए ज्यादा है। रिपोर्ट्स की मानें तो अरशद वारसी के पास आज की तारीख में लगभग 341 करोड़ रुपए की नेट वर्थ है।