Jolly LLB 3 Box Office Day 5: अक्षय की फीस तक नहीं पहुंच पाई, बजट वसूलने कमाना होगा इतने CR

Published : Sep 23, 2025, 07:59 PM IST

Jolly LLB 3 Box Office Day 5: जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस पर वर्किंग डेज में कैसा प्रदर्शन कर रही है। ये तो बीते दिन सोमवार को नजर आ ही गया था। हालांकि अक्षय,अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा ने वीकएंड पर जबरदस्त रफ्तार पकड़ी थी। देखें अब तक का कलेक्शन…

PREV
16
जॉली एलएलबी 3 ने वीकएंड पर किया धमाका

वीकेंड में, जॉली एलएलबी ने लगभग 60% की ज़बरदस्त बढोतरी दर्ज की थी। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी ने आग बढ़ने में मदद की। जिससे लोगों का रुझान फिल्म के प्रति बढ़ा। रविवार ने इसके कलेक्शन को और तेज़ कर दिया था। 

26
वर्किंग डे पर औंधे मुंह गिरी अक्षय

हालांकि, सोमवार के आते ही जॉली एलएलबी 3 की कमाई में बड़ी गिरावट आई, जो मंगलवार तक जारी रही। आइए अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी पर एक नज़र डालते हैं।

ये भी पढ़ें- 
71st National Film Awards: मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, शाहरुख को मिला नेशनल अवार्ड

36
Jolly LLB 3 की ऑक्युपेंसी

मंगलवार, 23 सितंबर, 2025 को जॉली एलएलबी 3 की हिंदी में कुल 16.72% ऑक्यूपेंसी रही।सुबह के शो: 8.74%, दोपहर के शो: 19.26% वहीं शाम के शो: 22.17% सीटें रिजर्व रहीं। रात का आंकड़ा कल सुबह यानी 24 सितंबर को प्राप्त होगा।

46
Jolly LLB 3 का मंगलवार कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉली एलएलबी 3 ने 5वें दिन (मंगलवार) शाम 7 बजे तक बॉक्स ऑफिस पर 3.06 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इससे जॉली एलएलबी 3 का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 62.06 करोड़ रुपये हो गया है।

56
Jolly LLB 3 Box Office कलेक्शन

Day 1 (Friday)- Rs. 12.5 Cr

Day 2 (Saturday)- Rs. 20 Cr

Day 3 (Sunday)- Rs. 21 Cr

Day 4 (Monday)- Rs. 5.5 Cr

Day 5 (Tuesday)- Rs. 3.06 Cr (as of 7 pm)

Total- Rs. 62.06 Cr (शुरुआती अनुमान)

66
अक्षय कुमार की फीस

फिल्मीबीट के अनुसार, जॉली एलएलबी 3 का अनुमानित बजट 80 से 100 करोड़ रुपये है। इस बजट का एक बड़ा हिस्सा कथित तौर पर अक्षय कुमार की फीस में गया, जो लगभग 70 करोड़ रुपये ( फिल्मी बीट के मुताबिक) बताई जाती है।

ये भी पढ़ें-
Mastiii 4 का मजेदार टीजर, विवेक-रितेश-आफताब के साथ दिखीं बिग बॉस 19 की ये हसीना

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories