71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 में  साल 2023 की फिल्मों व कलाकारों को सम्मानित किया गया। शाहरुख खान को जवान, विक्रांत मैसी को 12वीं फेल के लिए सम्मानित किया गया है। मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।

71st National Film Awards: 71 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में साल 2023 में रिलीज़ फिल्मों के विनर को अवार्ड दे दे दिए गए हैं। कोरोनाकाल में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार आयोजित नहीं हो सके थे। इस वजह से इसमें एक साल का अंतर आ गया है। बता दें कि बीते साल 2024 में, 2022 में रिलीज़ मूवी को पुरस्कार दिए गए थे। अब, 2023 में रिलीज़ होने वाली फिल्मों को सम्मानित किया गया है।

मोहनलाल को मिला अवार्ड, शाहरुख खान ने बनाया वीडियो

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शाहरुख खान को जवान के लिए, विक्रांत मैसी को 12 वीं फेल के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड अपने हाथों से दिया है। वहीं 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए एरानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। फिल्म द केरल स्टोरी के डायरेक्टर को सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। द्रौपदी मुर्मू ने अपनी स्पीच में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड विनर मलयालम एक्टर मोहनलाल की खूब तारीफ की। वहीं मोहनलाल ने कहा- 'सिनेमा मेरी आत्मा और मेरा दिल है। मेरा यह सम्मान करने के लिए सभी का शुक्रिया।' मोहनलाल को जैसे ही अवार्ड मिला शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी ने भी खड़े होकर उनके सम्मान में तालियां बजाईं।

Scroll to load tweet…

12 वीं फेल को सर्वश्रेष्ठ मूवी का अवार्ड दिया गया। विधु विनोद चोपड़ा ने ये अवार्ड लिया। 

Scroll to load tweet…

अवार्ड विनर की देखें पूरी लिस्ट-

हिंदी, इंग्लिश और तेलुगु लैंग्वेज में रिलीज 'गुड वल्चर एंड ह्यूमन' को बेस्ट डॉक्युमेंट्री का नेशवल अवॉर्ड मिला है। इसका डायरेक्शन ऋषिराज अग्रवाल ने किया है।

हिंदी में बनी मूवी 'द साइलेंट एपिडेमिक' को नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में 'सोशल और एनवॉयरमेंटल वैल्यू को प्रमोट' करने वाली सर्ऴश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया है।

साल 2023 में रिलीज तेलुगु मूवी 'हनुमान' को स्टंट कोरियोग्राफी में नेशनल अवॉर्ड दिया गया है।

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में बेस्ट कोरियोग्राफी (ढिंढोरा बाजे रे गाने) ने नेशनल अवॉर्ड जीता है। इस मूवी में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट का लीड रोल है।

नॉन फीचर फिल्म ( हिंदी ) में 'द फर्स्ट फिल्म' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड पीयूष ठाकुर ने जीता है।

नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में बेस्ट शॉर्ट मूवी का नेशनल अवॉर्ड हिंदी शॉर्ट फिल्म 'गिद्ध द स्कवेंजर' को मिला है। मनीष सैनी ने इसे डायरेक्टर किया है।

ये भी पढ़ें- 
71st National Film Awards: शाहरुख खान, विक्रांत मैसी ने जीता नेशनल अवार्ड, रानी मुखर्जी बनी बेस्ट एक्ट्रेस

असम की 'उत्पल दत्ता' ने बेस्ट फिल्म क्रिटिक का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।

संदीप रेड्डी वांगा द्वारा डायरेक्ट 'एनिमल' को बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए राष्ट्रीय अवॉर्ड दिया गया है। सचिन सुधाकरण और हरिहरन मुरलीधरन को ये पुरस्कार दिया गया है।

ये भी पढ़ें-
Mastiii 4 का मजेदार टीजर, विवेक-रितेश-आफताब के साथ दिखीं बिग बॉस 19 की ये हसीना

रीजनल लैंग्वेज की मूवी को नेशनल फिल्म अवॉर्ड- 

बेस्ट तेलुगु फीचर फिल्म- भगवंत केसरी

बेस्ट तमिल फीचर फिल्म- पार्किंग

बेस्ट पंजाबी फीचर फिल्म- गोड्डे गोड्डे चा

बेस्ट गुजराती मूवी- 'वश'

बेस्ट बंगाली मूवी- 'डीप फ्रीज'

बेस्ट असमी मूवी- रोंगातपु

बेस्ट कन्नड़ मूवी- कंडीलू

बेस्ट स्पेशल मेंशन फीचर फिल्म - एनिमल (री रिकॉर्डिंग मिक्सर, एमआर राजाकृष्णन)

बेस्ट ताई फाके फीचर फिल्म- पाई तांग... स्टेप ऑफ होप

बेस्ट गारो फीचर फिल्म- रिमदोगितांगा

बेस्ट ओडिया फीचर फिल्म- पुष्कर

बेस्ट मराठी फीचर फिल्म- श्यामचि आई

बेस्ट मलयालम फीचर फिल्म- उल्लुझुकु

नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी

बेस्ट एडिटंग नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- मूविंग फोकस (इंग्लिश)

बेस्ट साउंड डिजाइन नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- धुंधगिरी के फूल (हिंदी)

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म प्रमोटिंग सोशल कंसर्न अवॉर्ड- द साइलेंट एपिडेमिक (हिंदी)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म अवॉर्ड- गॉड वल्चर एंड ह्यूमन (इंग्लिश)

बेस्ट आर्ट्स/कल्चर नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- टाइमलेस तमिलनाडु (इंग्लिश)

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- लिटिल विंग्स (तमिल)

बेस्ट स्पेशल मेंशन नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड - नेकल (मलयालम)

बेस्ट म्यूजिक नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- द फर्स्ट फिल्म (हिंदी)

बेस्ट डायरेक्टर नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- पीयूष ठाकुर, द फर्स्ट फिल्म (हिंदी)

बेस्ट शॉर्ट फिल्म नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- गिद्ध द स्कैवेंगर (हिंदी)

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- द फ्लॉवरिंग मैन (हिंदी)