'कभी ख़ुशी कभी ग़म' की छोटी पू मालविका राज ने की लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड से सगाई, देखें PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क.'कभी ख़ुशी कभी ग़म' में करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बचपन का रोल करने वाली एक्ट्रेस मालविका राज  (Malvika Raj) ने सगाई कर ली है। उनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। देखें मालविका राज की सगाई की तस्वीरें…

Gagan Gurjar | Published : Aug 5, 2023 6:27 PM IST / Updated: Aug 06 2023, 12:09 PM IST
16

आपको 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' की छोटी पू तो याद होगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस मालविका राज की, जिन्होंने फिल्म में पू यानी पूजा यानी करीना कपूर के बचपन का रोल निभाया था।

26

वे मालविका राज अब इतनी बड़ी हो गई हैं कि उन्होंने सगाई कर ली है। खुद मालविका ने सोशल मीडिया पर अपनी इंटिमेट इंगेजमेंट सेरेमनी की रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। मालविका की सगाई की सेरेमनी बीते शुक्रवार टर्की में हुई।

36

मालविका राज ने शुक्रवार टर्की में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से सगाई की है। मालविका ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे और प्रणव काफी खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं। एक फोटो में प्रणव मालविका के माथे पर Kiss करती नजर आ रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में प्रणव घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं।

46

मालविका ने कैप्शन में लिखा है, "हम यहां हैं। हमने अभी शुरुआत की है और इस पूरे वक्त के बाद हमारा टाइम आ गया। हम यहां हैं और अभी भी मजबूत हो रहे हैं। हम उस जगह हैं, जहां से हम ताल्लुक रखते हैं। मैं तुम्हारा इंतजार कर रही थी। आई लव यू।"

56

मालविका की पोस्ट देखकर उनके दोस्त और फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। सूरज पंचोली, पार्थ सम्थान, पूजा बत्रा और तनिषा मुखर्जी समेत कई एक्टर्स ने मालविका को बधाई दी है।

66

'कभी ख़ुशी कभी ग़म' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं मालविका राज ने Zee5 की ओरिजिनल फिल्म 'स्क्वाड' से लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया। इस फिल्म में डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिज्लिंग डेन्जोंगपा भी नजर आए थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos