काजल अग्रवाल 4 फिल्मों से मचाएंगी तहलका, 2025 में नहीं होगी कोई रिलीज-2 का बजट 4000 करोड़

Published : Sep 09, 2025, 03:36 PM IST
kajal aggarwal upcoming movies, film

सार

हाल ही में खबर आई थी कि एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का रोड एक्सीडेंट हो गया है और उनकी मौत हो गई हैं। हालांकि, उन्होंने खुद सामने आकर बताया कि वे एकदम ठीक और सुरक्षित हैं। इस मौके पर आपको उनकी आने वाली कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में अपना जलवा दिखा रही एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उनकी रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। ये खबर वायरल होते ही काजल ने खुद इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर सारी गलतफहमी दूर की थी। उन्होंने पोस्ट में बताया था कि वे एकदम ठीक है और किसी भी फेक न्यूज पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्मों को लेकर अपडेट सामने आया है। आइए, जानते हैं वे किन फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

काजल अग्रवाल की अपकमिंग फिल्में

काजल अग्रवाल फिल्म द इंडिया स्टोरी में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ श्रेयस तलपड़े लीड रोल में हैं। डायरेक्टर चेतन डीके की इस मूवी को एमआईजी प्रोडक्शन एंड स्टूडियोज के बैनर तले बनाया जा रहा है। ये एक मनोरंजक ड्रामा मूवी है, जो कीटनाशक कंपनियों से जुड़े बड़े कारपोरेट घोटालों की काली और विवादास्पद दुनिया पर बेस्ड है। फिलहाल मूवी की शूटिंग जारी है और ये 2026 में रिलीज हो सकती है। काजल सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म इंडियन 3 में भी नजर आएंगी। इसके डायरेक्टर एस शंकर हैं और इसकी पटकथा बी जयमोहन, काबिलन वैरामुथु और लक्ष्मी सरवण कुमार ने मिलकर लिखी है। इस फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस और रेड जायंट मूवीज के बैनर तले किया जा रहा है। ये इंडियन फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त हैं। मूवी 2026 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें... काजल अग्रवाल ही नहीं इन 8 सेलेब्स की भी उड़ चुकी है मौत की अफवाह, 2 सुपरस्टार का नाम भी शामिल

4000 करोड़ की फिल्म रामायण में नजर आएंगी काजल अग्रवाल

काजल अग्रवाल डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में भी दिखाई देंगी। 4000 करोड़ के बजट वाली ये मूवी 2 पार्ट में बन रही है। इसका पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज होगा और दूसरा पार्ट 2027 की दीवाली पर देखने को मिलेगा। काजल मूवी के दोनों पार्ट में नजर आएंगी। वे इसमें रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। बता दें कि रामायण में रणबीर कपूर,साई पल्लवी, यश, सनी देओल, रकुल प्रीत सिंह, शिबा चड्ढा, इंदिरा कृष्णन, अरुण गोविल, रवि दुबे, अमिताभ बच्चन, कुणाल कपूर, लारा दत्त आदि लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें... 1994 में अक्षय कुमार की रिलीज हुईं थीं 11 फिल्में, 8 रही हिट-कमाई में NO.1 पर कौन?

2025 में इन फिल्मों में नजर आईं काजल अग्रवाल

काजल अग्रवाल 2025 में सलमान खान की फिल्म सिकंदर में नजर आईं थीं। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। 200 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 177 करोड़ का कलेक्शन ही किया था। इसके अलावा वे डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह की फिल्म कन्नप्पा में भी नजर आईं थीं। ये फिल्म डिजास्टर रही। 200 करोड़ के बजट वाली ये मूवी सिर्फ 46 करोड़ ही कमा पाई थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई