Maa Advance Booking: काजोल की फिल्म देखने फैन्स को मिला बंपर ऑफर

Published : Jun 26, 2025, 04:04 PM ISTUpdated : Jun 26, 2025, 04:11 PM IST
kajol film maa advance booking open

सार

Film Maa Advance Booking: काजोल की हॉरर थ्रिलर फिल्म मां 27 जून को रिलीज हो रही है। इसी बीच खबर आई कि फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हो गई है। एडवांस बुकिंग के साथ मेकर्स द्वारा फैन्स को एक जबरदस्त गिफ्ट भी दिया जा रहा है। 

Kojal Film Maa Advance Booking: काजोल की मोस्ट अवेटेड हॉरर थ्रिलर और सस्पेंस फिल्म मां रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 27 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही। अजय देवगन प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग गुरुवार को शुरू हुई। फिल्म की एडवांस बुकिंग के साथ मेकर्स ने फैन्स को एक जबरदस्त सरप्राइज गिफ्ट भी दिया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो एडवांस में टिकिट खरीदने वालों को 2 टिकिट के साथ 1 टिकिट फ्री दिया जा रहा है। मेकर्स ने फैन्स के लिए ऑफर कोड भी जारी किया है, जिसे बताकर वे इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। ये ऑफर कोड है MAAB2G1. साथ में ये भी बताया गया है कि ये ऑफर सिर्फ शुक्रवार तक ही रहेगा। काजोल ने जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने लिखा- अगर यूनिवर्स आपको पहले से बुकिंग करने के लिए नहीं कह रहा है, तो मुझे नहीं पता कि क्या कह रहा है। 2 खरीदें, 1 मुफ्त पाएं!#MaaTheFilm इस शुक्रवार, 27 जून को सिनेमाघरों में।

CBFC ने नहीं काटा फिल्म का एक भी सीन

आपको जानकार हैरानी होगी कि काजोल की फिल्म मां को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन (CBFC) ने बिना किसी कट के पास किया है। खबरों की मानें तो हॉरर फिल्म होने के बावजूद इसे U/A सर्टिफिकेट दिया गया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें सीबीएफसी की जांच समिति ने फिल्म मां को बिना कट लगाए पास किया है। बोर्ड ने फिल्म को यू/ए 16+ रेटिंग भी दी है। इससे साफ जाहिर है कि फिल्म को 18 साल से कम उम्र के बच्चे भी देख सकेंगे। हालांकि, सीबीएफसी ने मेकर्स से कुछ बातें करने को कहा है, जिसमें डिस्क्लेमर का टाइम बढ़ाने, एंटी चाइल्ड एंड ह्यूमन सेक्रिफाइज के बारे में जानकारी देने और फिल्म का टाइटल हिंदी में लिखने जैसी शर्तें शामिल हैं।

 

 

फिल्म मां के बारे में

काजोल की फिल्म मां काफी समय से लाइमलाइट में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज किया गया है, फैन्स इस फिल्म को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। 27 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म के डायरेक्टर विशाल फुरिया और इसे अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में काजोल के साथ खेरिन शर्मा, रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सूर्यशिखा दास, यानी भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती लीड रोल में है। बता दें कि इस फिल्म से काजोल 3 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रही हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी