काजोल की 'मां' पर सेंसर बोर्ड हुआ मेहरबान, नहीं लगाया कोई कट पर रखी ये 3 शर्त

Published : Jun 25, 2025, 01:39 PM IST
cbfc passes kajol film maa without any cuts

सार

Kajol Film Maa: काजोल इन दिनों अपनी फिल्म मां को लेकर चर्चा में है। ये एक हॉरर फिल्म है, जो 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी बीच खबर है कि फिल्म CBFC ने बिना कोई कट लगाए पास कर दिया है। 

Kajol Maa Passes By CBFC Without Cuts: अजय देवगन प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म मां इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई है। इस हॉरर फिल्म में काजोल लीड रोल में है। काजोल इन दिनों अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक जोरदार खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म को बिना किसी कट के सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन (CBFC) ने पास कर दिया है। बताया जा रहा है कि हॉरर फिल्म होने के बावजूद इसे U/A सर्टिफिकेट मिला है।

काजोल की फिल्म मां से CBFC ने एक सीन भी नहीं काटा

बॉलीवुड हंगामा की जानकारी की मानें तो एक सूत्र ने बताया कि सीबीएफसी की जांच समिति ने फिल्म मां से एक भी सीन नहीं काटा। हालांकि, फिल्म में कुछ सीन्स परेशान करने वाले हैं। इतना ही नहीं बोर्ड ने फिल्म को यू/ए 16+ रेटिंग भी दी है। इसका मतलब है कि 18 साल से कम उम्र के भी इस फिल्म को देख सकते हैं। सीबीएफसी ने मेकर्स से कुछ बातें करने को कहा है, जैसे कि डिस्क्लेमर का समय बढ़ाना, एंटी चाइल्ड एंड ह्यूमन सेक्रिफाइज के बारे में विवरण जोड़ना और फिल्म का शीर्षक हिंदी में भी लिखना।

काजोल की फिल्म मां की रिलीज डेट

काजोल स्टारर मां 27 जून को रिलीज हो रही है। कुछ दिनों पहले आए फिल्म के ट्रेलर सभी का ध्यान खींचा था। ट्रेलर देखना के बाद फिल्म के लिए लोगों में दिलचस्प बढ़ी। बता दें कि इस फिल्म से काजोल 3 साल बाद स्क्रीन पर कमबैक कर रही हैं। फिल्म मां 2024 में आई फिल्म शैतान का स्पिनऑफ है। फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सूर्यशिखा दास, यानी भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा लीड रोल में है। इसके डायरेक्टर विशाल फुरिया है और इसे अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है।

काजोल की मां को मिलेगी इन फिल्में से टक्कर

काजोल की फिल्म मां के साथ अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा भी 27 जून को ही रिलीज हो रही है। इस फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के कई दिग्गज नजर आएंगे। वहीं, हालिया रिलीज आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। ऐसे में फिल्म मां को बॉक्स ऑफिस पर खुद को बनाए रखने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ेगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार