Govinda ने क्यों नहीं बनाई फिट बॉडी? सिक्स पैक एब्स वाले एक्टर पर कसा तंज

Published : Oct 23, 2025, 11:47 PM ISTUpdated : Oct 24, 2025, 12:26 AM IST
govinda

सार

गोविंदा का करियर पूरी तरह ढलान पर है। वे अब रियलिटी शो और टॉक शो से ही सुर्खियां बटोर रहे हैं। काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो टू मच में उन्होंने कई राज पर से पर्दा हटाया है। 

Govinda said: Great heroes Became Superstars  Without Six Packs: 90 के दशक में डासिंग स्टार माने जाने वाले गोविंदा के पास अब काम नहीं हैं। वे खुद इस बात को कई बार दोहरा चुके हैं। गोविंदा ने हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो में शिरकत की, उन्होंने अपनी सक्सेस के साथ फिटनेस फंडा के बारे में खुलकर की है।

गोविंदा ने आखिर क्यों नहीं बनाई मस्कुलर बॉडी 

गोविंदा ने अपने दौर में दनादन हिट फिल्में दीं, एकबारगी तो वो अमिताभ बच्चन को भी सेट पर इंतजार करवा देते थे । उनके बारे में कहा जाता है कि वे रुटीन समय पर कभी शूटिंग पर नहीं पहुंचते थे। वहीं अपनी फिटनेस को लेकर तो उन्होंने कभी चिंता नहीं की। सुपरस्टार का हमेशा से मानना था कि यदि आपका चेहरा और स्टाइल बिक रहा है, तो इतनी मेहनत बॉडी बनाने का क्या फायदा।

गोविंदा ने अमिताभ, दिलीप कुमार, राजेश खन्ना का दिया उदाहरण

काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो टू मच में गोविंदा ने शिरकत की। यहां उनसे सवाल पूछा गया कि उन्होंने मस्कुलर बॉडी बनाने पर कभी क्यों फोकस नहीं किया, क्योंकि उनके दौर में हर एक्टर ऐसा कर रहा था। इस पर गोविंदा ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया । एक्टर ने कुछ सुपरस्टार के नाम गिनाए, उन्होंने ट्विंकल खन्ना के पिता यानि राजेश खन्ना का जिक्र करते हुए कहा कि वे पहले सुपरस्टार थे। जिनकी गाड़ी की धूल से लड़कियाां मांग भर लेती थी। अमिताभ बच्चन का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी हाइट 6 फीट से ज्यादा है, लेकिन उन्होंने भी अपनी बॉडी में कोई चेंजेस नहीं किए। दिलीप कुमार साहब भी लीडेंज एक्टर थे, लेकिन उन्होंने  अपनी ए्क्चुअल बॉडी के साथ ही परफॉरमेंस दी। 

ये भी पढ़ें- 

Govinda को गोली लगी तो कैसा था उनकी बेटी टीना आहूजा का हाल? सालभर बाद खुलासा

बॉलीवुड के सबसे लीजेंड एक्टर के पास नहीं थी फिट बॉडी

गोविंदा ने अपनी बात और क्लियर करते हुए तर्क दिया कि दर्शक किसी हीरो की बॉडी नहीं एक्टिंग देखने के लिए थिएटर में आता है। कॉमिक टाइमिंग, उसका प्रजेंटेशन बढ़िया है तो ये बॉडी कोई नहीं देखता । शायद इसी वजह से मैने इस तरफ ध्यान नहीं दिया।  

ये भी पढ़ें-

क्या Janhvi Kapoor ने करवाई Buffalo Plasty ? काजोल-ट्विकल को बताया सब सच

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्यों प्रियंका चोपड़ा ने दी थी लगातार फ्लॉप्स? सालों बाद बताई इसके पीछे की वजह
दीपिका पादुकोण की 6 अपकमिंग फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, लिस्ट में 2 सीक्वल