Maa Box Office Collection: काजोल की हॉरर मूवी नेतीसरे दिन कमाए इतने CR

Published : Jun 29, 2025, 11:15 PM IST

काजोल की हॉरर फिल्म 'माँ' ने पहले वीकेंड पर ठीक-ठाक कमाई की है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.65 करोड़ कमाए, जबकि शनिवार को कलेक्शन बढ़कर 6 करोड़ हो गया। रविवार के शुरुआती आंकड़े 6.75 करोड़ के आसपास हैं, जिससे कुल वीकेंड कलेक्शन लगभग 17.40 करोड़ हो गया है।

PREV
16

काजोल की सुपरनैचुरल हॉरर ड्रामा को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला है। हालांकि इस मूवी का कनप्पा, सितारे जमीन पर और हाउसफुल 5 से भी कॉम्पीटिशन है। 

26

काजोल की इस मूवी को शायद इसी वजह से कम ओपनिंग मिली। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 4.65 करोड़ कमाए है। हालांकि लो बजट मूवी के लिए ये कलेक्शन भी ठीक-ठाक माना जा रहा है।  

46

तीसरे दिन, यानी रविवार 29 जून को फिल्म का सुबह के शो में कम ऑक्युपेंसी दर्ज की गई थी। जिसका असर ओपनिंग वीकेंड के आंकड़ों पर पड़ सकता है। रविवार, जून 29, 2025 को माँ की कुल हिंदी ऑक्युपेंसी रेट 30.99% दर्ज की गई है।

56

सैकनिल्क के अनुसार, काजोल की फिल्म ने सुबह से तीसरे दिन ₹ 6.75 Cr * early estimates कमाए । हालांकि रफ्तार कम है, क्योंकि ये रविवार इसलिए इस मूवी से उम्मीद जगी है।

66

हॉरर मूवी मां का 3-दिन के कलेक्शन को जोड़ने पर, कुल ₹ 17.40 Cr हो जाता है।

Read more Photos on

Recommended Stories