काजोल की हॉरर फिल्म 'माँ' ने पहले वीकेंड पर ठीक-ठाक कमाई की है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.65 करोड़ कमाए, जबकि शनिवार को कलेक्शन बढ़कर 6 करोड़ हो गया। रविवार के शुरुआती आंकड़े 6.75 करोड़ के आसपास हैं, जिससे कुल वीकेंड कलेक्शन लगभग 17.40 करोड़ हो गया है।
काजोल की सुपरनैचुरल हॉरर ड्रामा को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला है। हालांकि इस मूवी का कनप्पा, सितारे जमीन पर और हाउसफुल 5 से भी कॉम्पीटिशन है।
26
काजोल की इस मूवी को शायद इसी वजह से कम ओपनिंग मिली। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 4.65 करोड़ कमाए है। हालांकि लो बजट मूवी के लिए ये कलेक्शन भी ठीक-ठाक माना जा रहा है।
36
शनिवार 28 जून को भारत में ₹6 करोड़ कमाकर 29.03 प्रतिशत की उछाल देखी गई।
तीसरे दिन, यानी रविवार 29 जून को फिल्म का सुबह के शो में कम ऑक्युपेंसी दर्ज की गई थी। जिसका असर ओपनिंग वीकेंड के आंकड़ों पर पड़ सकता है। रविवार, जून 29, 2025 को माँ की कुल हिंदी ऑक्युपेंसी रेट 30.99% दर्ज की गई है।
56
सैकनिल्क के अनुसार, काजोल की फिल्म ने सुबह से तीसरे दिन ₹ 6.75 Cr * early estimates कमाए । हालांकि रफ्तार कम है, क्योंकि ये रविवार इसलिए इस मूवी से उम्मीद जगी है।
66
हॉरर मूवी मां का 3-दिन के कलेक्शन को जोड़ने पर, कुल ₹ 17.40 Cr हो जाता है।