बिना मेकअप, तेल लगे बालों में काजोल ने लिया अवॉर्ड-वीडियो वायरल

Published : Nov 26, 2024, 11:55 AM IST
बिना मेकअप, तेल लगे बालों में काजोल ने लिया अवॉर्ड-वीडियो वायरल

सार

बिना मेकअप के, सिर पर तेल लगाए और घर के कपड़ों में ही काजोल ने अवॉर्ड लिया था। इसका वीडियो वायरल हो रहा है, फैन्स देखकर हैरान!

आजकल ज़्यादातर लड़कियों के लिए मेकअप ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। खासकर सेलेब्रिटीज़ की तो बात ही अलग है। उनके चेहरे पर हमेशा ढेर सारा मेकअप होता है। खूबसूरत दिखने के लिए वो करोड़ों रुपये खर्च करके प्लास्टिक सर्जरी करवाती हैं और बिना मेकअप के बाहर कदम भी नहीं रखतीं। उम्र बढ़ने के साथ-साथ मेकअप की मात्रा भी बढ़ती जाती है। देखने वालों को लगता है कि इतनी उम्र में भी कितनी खूबसूरत हैं, लेकिन असलियत सिर्फ़ उनके करीबी लोग ही जानते हैं! अवॉर्ड फंक्शन की बात ही अलग है। करोड़ों के कपड़े, मेकअप, सब कुछ आम बात है।

लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस घर के कपड़ों में, बिना मेकअप के किसी बड़े अवॉर्ड फंक्शन में जाए? यकीन करना पड़ेगा। वो एक्ट्रेस हैं काजोल। 90 के दशक में ज़्यादातर एक्ट्रेसेस आजकल की तरह इतना दिखावा नहीं करती थीं, सिंपल कपड़ों में ही आ जाती थीं। सब नहीं, लेकिन ज़्यादातर के लिए ये आम बात थी। ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं काजोल। सिंपल से ऑरेंज कलर के सूट में अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं काजोल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये बिल्कुल घर के कपड़ों जैसा सूट है और एक्ट्रेस ने मेकअप भी नहीं किया है। इतना ही नहीं, बालों में तेल भी लगा हुआ है।

ये वीडियो 1997 का है। फिल्म 'गुप्त: द हिडन ट्रुथ' में निगेटिव रोल के लिए काजोल को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। उसी वक़्त की ये तस्वीर है। काजोल के अलावा, 'गुप्त: द हिडन ट्रुथ' में बॉबी देओल और मनीषा कोइराला ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। इस फिल्म को बॉलीवुड की बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री फिल्मों में से एक माना जाता है। निगेटिव रोल में बेहतरीन एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाली काजोल पहली एक्ट्रेस थीं। 'गुप्त' को बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए भी फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था, जो म्यूजिक डायरेक्टर विजू शाह को दिया गया था।

फिल्म के गाने 'दुनिया हसीनों का मेला', 'मुश्किल बड़ा ये प्यार है', 'मेरे ख्वाबों में तू' और 'ये प्यार क्या है' उस ज़माने के सुपरहिट गाने थे। इसके अलावा, 'गुप्त' का क्लाइमेक्स भी काफी हैरान करने वाला था। इसके सस्पेंस और क्लाइमेक्स की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। 9 करोड़ के बजट में बनी 'गुप्त' ने दुनियाभर में 33 करोड़ की कमाई की थी।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे अक्षय खन्ना, बार-बार लगानी पड़ रही थी ऑक्सीजन!
क्या विक्की कौशल की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण आएंगी नजर, जानें क्या है पूरा मामला?