Published : Jun 09, 2023, 06:15 PM ISTUpdated : Jun 24, 2023, 12:10 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ( Kajol ) ने 9 जून को एक बड़ा फैसला लेते हुए सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया । एक्ट्रेस ने कहा,''सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं.'' ,''अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल ट्रायल को फेस करने जा रही हूं.''।
अजय देवगन की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी सभी पोस्ट डिलीट कर दी हैं।
26
घर से निकलते समय 'कुछ कुछ होता है' एक्ट्रेस के चेहरे पर तैश झलक रहा था । उनकी बॉडी लैंग्वेज भी काफी अटेकिंग नज़र आ रही थी।
36
ब्लू कुर्ते और जींस में घर से निकलीं काजोल बेहद गुस्से में दिखाई दे रहीं थीं । तेज कदमों से चलते हुए वे अपनी कार तक पहुंची, आमतौर पर वे पैपराजी को स्माइल जरुर देती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कैमरामैन की तरफ देखा तक नहीं ।
46
काजोल को तमतमाया देखकर किसी भी पैपराजी ने उनसे सोशल मीडिया से हटने के बारे में सवाल नहीं पूछा।
देखें वीडियो -
56
काजोल के सोशल मीडिया से हटने पर फैंस मायूस हैं। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 14.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
66
काजोल के इस तरह इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट करने पर फैंस ने उनकी जल्द वापसी की कामना की है। एक यूजर ने लिखा- लव यू आप सेफ और हेल्दी रहें।