Gadar Film के कभी ना भूलने वाले 10 डायलॉग्स, हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और रहेगा...

Gadar Ek Prem Katha Re Release: सनी देओल और अमीषा पटेल की 22 साल पहले आई फिल्म गदर एक प्रेमकथा को 9 जून को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। डायरेक्टर अनिल शर्मा पुरानी फिल्म को दोबारा रीकॉल करवाने के लिए दर्शकों के बीच लाए हैं।

Rakhee Jhawar | Published : Jun 9, 2023 8:48 AM IST / Updated: Jun 09 2023, 10:00 PM IST
110

1. "अशरफ अली! तुम्हारा पाकिस्तान जिंदाबाद है, इससे हमें कोई ऐतराज नहीं, लेकिन हमारा हिंदुस्तान ज़िंदाबाद था, ज़िंदाबाद है और ज़िंदाबाद रहेगा..। हिंदुस्तान जिंदाबाद।"

210

2. "एक कागज पर मोहर नहीं लगेगी, तो क्या तारा पाकिस्तान नहीं जाएगा? मेरे बच्चे को उसकी मां से मिलाने से कोई ताकत, कोई सरहद नहीं रोक सकती...।"

310

3. "दुनिया जानती है कि बंटवारे के वक्त हम लोगों ने आपको 65 करोड़ रुपए दिए थे, तब जाकर आपके छत पर तिरपाल आई थी..।"

410

4. "बाप बनकर बेटी को विदा कर दीजिए, इसी में सबकी भलाई है, वरना अगर आज ये जट बिगड़ गया न तो सैकड़ों को ले मरेगा...।"

510

5. "अगर मैं अपने बीवी-बच्चे के लिए सर झुका सकता हूं, तो सबके सर काट भी सकता हूं..।"

610

6. "बरसात से बचने की हैसियत नहीं और गोलीबारी की बात कर रहे हैं आप लोग..।"

710

7. "सियासतें बदल गईं, वतन के नाम बदल गए पर दिल के जज्बात तो नहीं बदले जा सकते मेरे यार।"

810

8. "इस मुल्क से ज्यादा मुसलमान तो हिंदुस्तान में हैं। उनके होंठो और दिलों की धड़कनें हमेशा यही कहती हैं हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद...तो क्या वो पक्के मुसलमान नहीं हैं?"

910

9. "सांस जिस्म में आना भूल सकती है, सुबह निकलना भूल सकती है, आप अपने खुदा को भूल सकते हैं, लेकिन हम उन्हें भूल जाएं..नामुमकिन है ये..।"

1010

10. "नहीं जाएंगे हिंदुस्तान, फोन भी नहीं करेंगे, खत भी नहीं लिखेंगे..बस अब हम उनका इंतजार करेंगे, क्योंकि हम जानते हैं आज नहीं तो कल वो हमें लेने जरूर आएंगे..।"

ये भी पढ़ें...

अमीषा पटेल 47 की उम्र में भी दिखतीं हैं कातिलाना, गवाह हैं 10 PHOTOS

फैशनेबल बनना है तो 38 साल की सोनम कपूर की इन 10 PHOTOS से लें TIPS

Adipurush: खतरे में प्रभास की फिल्म, डिस्ट्रीब्यूटर्स ने पीछे खींचे हाथ, इस जगह नहीं मिल रहे खरीदार

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos