मां बनने के बाद भी Kalki Koechli को नहीं थी शादी में दिलचस्पी, देखें क्या चाहता था पार्टनर

कल्कि कोचलिन ( Kalki Koechlin ) को  बिन ब्याही मां बनने पर ट्रोल किया गया था। वहीं एक्ट्रेस ने इस पर  रिएक्ट करते हुए कहा कि मेरे पार्टनर को शादी में कोई दिलचस्पी नहीं थी। वहीं वे भी इसे जरुरी नहीं मानती हैं।  

एंटरटेनमेंट डेस्क । कल्कि कोचलिन ( Kalki Koechlin ) ने बिना शादी के गर्भवती होने पर ट्रोल्स का सामना करने के बारे में खुलकर बात की है । एक्ट्रेस ने उस वजह का भी खुलासा किया कि अपने पहले बच्चे के बाद भीे बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग ( Guy Hershberg ) से शादी क्यों नहीं की थी ।

कल्कि कोचलिन,  अगली बार जोया अख्तर और रीमा कागती की मेड इन हेवन सीज़न 2 ( Made in Heaven Season 2 ) में दिखाई देंगी, ने हाल ही में ट्रोल्स का सामना करने के बारे में बात की जब वह बिना शादी के गर्भवती हो गई थीं।

Latest Videos

सोच समझकर लिया था शादी नहीं करने का फैसला

कल्कि कोचलिन को बिन ब्याही मां बनने पर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था । वहीं कल्कि ने अब अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान करने, उसके बाद ट्रोल होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसकी तमाम वजहों का खुलासा किया है । कल्कि ने बड़ी ही साफगोई से बताया कि उन्होंने इजरायली पियानोवादक बॉयफ्रेंड गाइ हर्शबर्ग से शादी क्यों नहीं की, उन्होंने मैशेबल इंडिया को बताया कि शादी न करने का फैसला उनका सोच-समझकर लिया था।

प्रेगनेंसी को लेकर था ज़बरदस्त एक्साइटमेंट

सितंबर 2019 में, कल्कि ने अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ दो साल से अधिक समय तक डेटिंग के बात को कंफर्म किया था।  उन्होंने बताया  था कि वह अपने पहले बच्चे के साथ पांच महीने की प्रेगनेंट  हैं। इस कपल ने साल 2020 में गोवा में अपनी बेटी सप्पो जन्म दिया था। इससे पहले, कल्कि ने बताया था कि उन्हें पहले दो महीनों तक अपनी प्रेग्नेंसी केबारे में अंदाज़ा ही नहीं हुआ था । लेकिन जब उसने पहली बार उन्होंने अपने गर्भस्थ बच्चे के दिल की धड़कन सुनी तो वह एक्साइटेड हो गईं ।

डॉक्युमेंशन के लिए जरुरी हुआ करेंगी शादी

कल्कि ने यह भी कहा था कि वे सिर्फ इसलिए शादी में जल्दबाजी नहीं करना चाहते क्योंकि वह प्रेगनेंट थीं। उन्होंने कहा था कि अगर उनके बच्चे के डॉक्यूमेंटेशन, ब्यूरोक्रेसी और स्कूल रजिस्ट्रेशन के लिए यह जरूरी होगा तो वे शादी पर जरुर विचार करेंगी । हालांकि साथ रहने के लिए वे इसे जरुरी नहीं समझती हैं।

ये भी पढ़ें- 
तापसी पन्नू को सताया गिरफ्तारी का डर ! बर्थडे सेलीब्रशेन के दौरान पूछा- 'बाहर पुलिस तो नहीं आई'

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना