साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म दयावान तमिल फिल्म मूनद्रम पिराई की रीमेक थी। यह रीमेक खुद कमल हासन ने ही किया था।
साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म दयावान तमिल फिल्म द गॉड फॉडर की रीमेक थी। यह एक माफिया डॉन की कहानी है।
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म विरासत तमिल फिल्म थेवर मगन की रीमेक थी।
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बीवी नंबर 1 एक हिंदी फिल्म है, जिसका निर्देशन डेविड धवन ने किया था। यह तेलुगु फिल्म सोगासु चूडा तारामा? का रीमेक है।
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म चाची 440 तमिल फिल्म अव्वाई शानमुगी की रीमेक थी।
Anshika Shukla