Emergency की रिलीज डेट टली तो टूट पड़ीं कंगना रनौत, बयां किया दर्द

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी'  1970 के दशक में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर आधारित है और इसमें कुछ विवादास्पद दृश्यों को लेकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

Gagan Gurjar | Published : Sep 6, 2024 7:58 AM IST / Updated: Sep 06 2024, 03:09 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' पोस्टपोन (Emergency Postponed) हो गई है। खुद एक्ट्रेस ने इसकी रिलीज डेट टलने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। 'इमरजेंसी' 6 सितम्बर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवादों में घिरी इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC का सर्टिफिकेट नहीं मिल सका और इसे पोस्टपोन करना पड़ा। फिल्म की रिलीज डेट टलने से कंगना टूट गई हैं। उन्होंने अपनी हालिया X पोस्ट में ना केवल फिल्म की रिलीज डेट टलने का ऐलान किया, बल्कि अपने फैन्स को आश्वासन दिया है कि जल्दी ही वे इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान करेंगी।

कंगना रनौत ने किया 'इमरजेंसी' पोस्टपोन होने का ऐलान

Latest Videos

कंगना रनौत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना दर्द बयां करते हुए लिखा, "भारी मन के साथ मैं यह ऐलान कर रही हूं कि मेरे निर्देशन में बनी 'इमरजेंसी' पोस्टपोन कर दी गई है। हम अभी भी सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं। नई रिलीज डेट का ऐलान जल्दी ही किया जाएगा। आपकी समझ और धैर्य के लिए शुक्रिया।" इसके साथ एक्ट्रेस ने फोल्डिंग हैंड्स वाली इमोजी शेयर की है।

 

 

कंगना रनौत ने शेयर की हाईकोर्ट की अपडेट

इससे पहले बुधवार को कंगना रनौत ने X पर बताया था कि 'इमरजेंसी' को सर्टिफिकेट ना देने की वजह से हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को फटकार लगाई है। दरअसल, फिल्म के सर्टिफिकेट के लिए इसकी निर्माता कंपनी जी स्टूडियोज ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर 4 सितम्बर को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने 18 सितम्बर तक फिल्म के बारे में सभी आपत्तियों का निराकरण करने और इसे सर्टिफिकेट देने के निर्देश दिए हैं। कंगना ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्हें सोते हुए देश को जगाने की कीमत चुकानी पड़ रही है। कंगना ने पोस्ट में यह भी लिखा था कि वे सभी के लिए सॉफ्ट टारगेट बन गई हैं।

 

 

'इमरजेंसी' को लेकर विरोध क्यों है?

कंगना रनौत स्टारर 'इमरजेंसी' 1970 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल पर बेस्ड फिल्म है। इसमें इंदिरा गांधी की हत्या का सीन भी बताया गया है। कंगना की मानें तो इस सीन पर सिख कम्युनिटी आपत्ति जता रही है। जबकि सिख कम्युनिटी का कहना है कि फिल्म में सिख इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर इसे गलत तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने फिल्म से ये सीन हटाने की मांग की है और वे यह भी चाहते हैं कि कंगना इस मामले में बिना शर्त माफ़ी मांगें। दूसरी ओर कंगना का कहना है कि वे अतीत में घटी सत्य घटना को काल्पनिक रूप नहीं दे सकती हैं। खैर, अब देखना यह है कि 'इमरजेंसी' सिनेमाघरों तक कब पहुंच सकती है।

और पढ़ें …

कैंसर से जूझ रहीं हिना खान को हुई एक और बीमारी, लगाई मदद की गुहार

'पठान' की तरह वापसी को तैयार शाहरुख़ खान! एक नहीं, दो फिल्मों से करेंगे धमाका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts