'पठान' की तरह वापसी को तैयार शाहरुख़ खान! एक नहीं, दो फिल्मों से करेंगे धमाका

शाहरुख़ खान 2026 में 'किंग' से धमाकेदार वापसी करने की तैयारी में हैं। फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नज़र आएंगी। फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान ने साल 2023 में तीन बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फ़िल्में दीं। इनमें से दो वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की कमाई के आंकड़े के पार गईं। लेकिन 2024 में शाहरुख़ खान की कोई फिल्म नहीं आई और अभी आने की कोई संभावना भी नहीं है। संभव है कि 2025 में भी शाहरुख़ के फैन्स को उनकी कोई फिल्म देखने को ना मिले। लेकिन 2026 में वे 'पठान' की तरह ही कमबैक करने की तैयारी कर रहे हैं। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख़ खान की अगली फिल्म 'किंग' 2026 में रिलीज होगी और इसके लिए किंग खान ने कमर कसली है।

'किंग' से वापसी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते शाहरुख़ खान

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि SRK अपनी फिल्म 'किंग' से धमाकेदार वापसी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। रिपोर्ट में लिखा है, "शाहरुख़ खान डायरेक्टर सुजोय घोष और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद के साथ मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट और एक्शन सीवेंस को सही करने पर लगे हुए हैं। विचार यह है कि शाहरुख़ खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करें। क्योंकि 'किंग' शाहरुख़ खान की तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी के लिए जानी जाएगी। फिल्म के निर्माता इसे यूरोप में खास मौसम में शूट करना चाहते हैं और वे अगले साल जनवरी में इसे फ्लोर पर ला सकते हैं।"

पहली बार बेटी के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे शाहरुख़ खान

बताया जा रहा है कि शाहरुख़ खान 'किंग' में पहली बार बेटी सुहाना के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। फिल्म में शाहरुख़ खान किंग की भूमिका में होंगे और सुहाना उनकी शिष्या के रोल में दिखाई देंगी। अभिषेक बच्चन इस फिल्म में निगेटिव रोल कर रहे हैं।

शाहरुख़ खान की ‘पठान 2’ पर भी काम जारी

इसी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि 'किंग' के अलावा शाहरुख़ खान की 'पठान 2' पर भी काम जारी है, जिसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं और वे ही इसे डायरेक्ट भी करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 'पठान 2' की शूटिंग 2025 अंत तक पूरी हो जाएगी और संभव है कि यह फिल्म भी 2026 में रिलीज हो जाए। 

2023 में शाहरुख़ खान की तीन फ़िल्में रिलीज हुईं

बता दें कि 2023 में शाहरुख़ खान ने ब्लॉकबस्टर 'पठान' से 5 साल बाद वापसी की थी, जिसने वर्ल्डवाइड 1050.3 करोड़ रुपए कमाए थे। 2023 में ही उनकी दूसरी फिल्म 'जवान' भी दुनियाभर में 1148.32 करोड़ कमाकर ब्लॉकबस्टर हुई। इसी साल वे सुपरहिट 'डंकी' में भी नज़र आए, जिसकी कमाई वर्ल्डवाइड 470.6 करोड़ रुपए रही थी।

और पढ़ें…

कब आएगी Stree 3, अक्षय कुमार फिल्म में होंगे या नहीं? जानिए सबकुछ

10 सबसे कमाऊ तमिल फ़िल्में, विजय की GOAT तोड़ेगी 6 साल पुराना रिकॉर्ड?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD