Hindi

10 सबसे कमाऊ तमिल फ़िल्में, विजय की GOAT तोड़ेगी 6 साल पुराना रिकॉर्ड?

Hindi

10. Enthiran (2010)

रजनीकांत स्टारर और एस. शंकर के निर्देशन वाली इस फिल्म ने भारत ने नेट 157 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 290.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

9. Varisu (2023)

भारत ने नेट 148.9 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 292.8 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म में थलापति विजय की मुख्य भूमिका है और इसका निर्देशन वामशी पैदीपल्ली ने किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

8. Kabali (2018)

इस फिल्म का निर्देशन पीए रंजीत ने किया है और रजनीकांत की इसमें मुख्य भूमिका है। भारत में इसकी नेट 154 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 294.2 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

7.Bigil (2019)

थलापति विजय ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है और एटली कुमार इसके डायरेक्टर हैं। इसने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 300.8 करोड़ रुपए और भारत ने नेट 153 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

6. Ponniyin Selvan: Part 2 (2023)

मणि रत्नम निर्देशित इस फिल्म में विक्रम, कार्थी, जयम रवि और ऐश्वर्या राय की मुख्य भूमिका है। फिल्म ने भारत में नेट 164.8 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 343.5 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

5. Vikram (2022)

कमल हासन स्टारर इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। फिल्म ने भारत में 195.8 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 423.8 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

4. Ponniyin Selvan: Part 1(2022)

फिल्म का निर्देशन मणि रत्नम ने किया, जबकि विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी और जयम रवि की ,मुख्य भूमिका है। फिल्म ने भारत में नेट 225.6 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 498.5 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

3. Jailer (2023)

फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है और रजनीकांत की इसमें मुख्य भूमिका है। भारत में इस फिल्म ने नेट 285.4 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 607.3 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2. Leo (2023)

लोकेश कनगराज ने इस फिल्म का निर्देशन किया और थलापति विजय ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म ने भारत में नेट 287.1 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 615.5 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

1. 2.0 (2018)

एस. शंकर निर्देशित और रजनीकांत स्टारर यह अब तक की सबसे कमाऊ तमिल फिल्म है। फिल्म ने भारत में नेट 298.3 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 660.3 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

रजनीकांत का यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है

अगर GOAT 10 सबसे कमाऊ फिल्मों में भी शामिल हो जाती है तो रजनीकांत की ‘एंथिरण’ लिस्ट से बाहर हो जाएगी। इसके साथ ही विजय इस लिस्ट में सबसे ज्यादा (4) फ़िल्में देने वाले स्टार होंगे। 

Image credits: Social Media

BOX OFFICE किंग है Thalapathy Vijay, 7 मूवी तो लगातार कमा चुकी 200CR+

देश का सबसे महंगा स्टार, जिसने फीस के मामले में प्रभास, सलमान को पछाड़ा

पत्नी की दौलत के आगे 'गरीब' है यह डिप्टी CM, इतनी है दोनों की नेट वर्थ

B'day SPL: कभी सुसाइड करना चाहता था यह सुपरस्टार, कर चुका है 3 शादी