Hindi

B'day SPL: कभी सुसाइड करना चाहता था यह सुपरस्टार, कर चुका है 3 शादी

Hindi

56 के हुए पवन कल्याण

साउथ स्टार पवन कल्याण 56 साल के हो गए हैं। पवन फिल्मों के ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। बता दें कि वे मेगा स्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शादी नहीं करना चाहते थे पवन कल्याण

पवन कल्याण ने एक इंटरव्यू में बताया था वे कभी शादी नहीं करना चाहते थे। लेकिन ना-ना करते उन्होंने 3 शादियां की। उनकी तीसरी पत्नी विदेशी है।

Image credits: instagram
Hindi

पवन कल्याण की पहली शादी

फिल्मों में डेब्यू के सालभर बाद घरवालों के कहने पर पवन कल्याण ने नंदिनी से शादी। हालांकि, जल्दी ही दोनों के बीच रिश्ते बिगड़े और अलग हो गए।

Image credits: instagram
Hindi

बिना तलाक के लिव-इन में रहे पवन कल्याण

नंदिनी से तलाक लिए बिना पवन कल्याण को-स्टार रेणु संग लिव-इन में रहने लगे थे। इस दौरान रेणु ने बेटे को जन्म दिया। नंदिनी से तलाक लेकर रेणु से शादी की। कपल के यहां बेटी हुई।

Image credits: instagram
Hindi

दूसरी पत्नी से भी पवन कल्याण का तलाक

पवन कल्याण की दूसरी पत्नी के साथ भी रिश्ते अच्छे नहीं रहे। 3 साल साथ रहने के बाद दोनों का तलाक हो गया। तलाक की वजह पारिवारिक थी।

Image credits: instagram
Hindi

पवन कल्याण ने की तीसरी शादी

2 तलाक के बाद पवन कल्याण ने रूसी मॉडल अन्ना लेजनेवा से तीसरी शादी की। अन्ना-पवन के 2 बच्चे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्या है पवन कल्याण का असली नाम

कम ही लोग जानते है कि पवन कल्याण का असली नाम कोनिडेला कल्याण बाबू है। फिर फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम चेंज कर लिया।

Image credits: instagram
Hindi

डिप्रेशन का शिकार पवन कल्याण

पवन कल्याण ने इंटरव्यू में बताया था कि जो घरवाले कहते थे मैं वहीं करता था। खुद के बारे में नहीं सोचता था। ऐसे में पढ़ाई पर असर पड़ा, फेल होने लगा और डिप्रेशन में चला गया।

Image credits: instagram
Hindi

सुसाइड करना चाहते थे पवन कल्याण

टीनएज में पवन कल्याण के साथ चीजें काफी बिगड़ी। वे इतना ज्यादा डिप्रेशन में चले गए थे कि भाई की गन से सुसाइड करना चाहते थे। हालांकि, घरवालों ने बचा लिया।

Image credits: instagram
Hindi

1996 में किया था पवन कल्याण ने डेब्यू

फिल्मों में नहीं आना चाहते थे पवन कल्याण, लेकिन भाभी सुरेखा के कहने पर एक्टिंग शुरू की। उन्होंने 1996 में फिल्म अक्कड़ा अम्मयी इक्काडा अब्बायी से डेब्यू किया था।

Image credits: instagram
Hindi

पवन कल्याण की प्रॉपर्टी

पवन कल्याण 163 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। खबरों की मानें तो उनके पास तकरीबन 14 करोड़ की कार और बाइक्स हैं। उनका हैदराबाद में आलीशान बंगला है।

Image credits: instagram

पढ़ाई में जीरो पवन कल्याण करना चाहते थे खेती, इस महिला ने बनाया हीरो

कौन है ये हीरो जिसकी रईसी के आगे सुपरस्टार्स भी फेल, ऐसे हैं ठाठ-बाट

मलयालम फिल्मों के इस अभिनेता पर लगे रेप और धमकी देने के गंभीर आरोप

Sex के धंधे में फंसी, AIDS से लावारिस मर गई, फैमिली ने बॉडी तक नहीं ली