पत्नी की दौलत के आगे 'गरीब' है यह डिप्टी CM, इतनी है दोनों की नेट वर्थ
South Cinema Sep 02 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
56 साल के हुए सुपरस्टार पवन कल्याण
2 सितम्बर 1968 को जन्मे पवन कल्याण 56 साल के हो गए हैं। वे ना केवल तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार हैं, बल्कि आंध्र प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री भी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पत्नी के मुकाबले बेहद गरीब हैं पवन कल्याण
अगर पवन कल्याण की प्रॉपर्टी की बात करें तो वे पत्नी एना लेजनेवा के मुकाबले गरीब नज़र आते हैं। जी हां एना की संपत्ति पवन के मुकाबले 11 गुना है।
Image credits: Instagram
Hindi
कितनी है पवन कल्याण की कुल संपत्ति
पितापुरम से विधायक पवन कल्याण ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था। उनके पास 164 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
Image credits: Instagram
Hindi
एना लेजनेवा के पास कितनी संपत्ति है?
रिपोर्ट्स की मानें तो एना लेजनेवा के पास लगभग 1800 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उनकी संपत्ति रूस और सिंगापुर में फैली हुई है।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या करती हैं पवन कल्याण की पत्नी एना लेजनेवा?
पवन कल्याण की पत्नी एना लेजनेवा 1980 में रूस में जन्मी थीं। वे पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। 2011 में फिल्म 'तीन मार' की शूटिंग के दौरान उनकी पवन कल्याण से मुलाक़ात हुई थी।
Image credits: Instagram
Hindi
2013 में पवन कल्याण से एना लेजनेवा की शादी हुई
दो साल तक डेटिंग के बाद एना लेजनेवा ने 30 सितम्बर 2013 को शादी की। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम मार्क शंकर पवनोविच है। पहली शादी से एना की पोलेमा अंजना नाम की बेटी भी है।
Image credits: Facebook
Hindi
होटल चैन की मालकिन भी हैं पवन कल्याण की पत्नी
दावा किया जाता है कि एना मॉडलिंग के अलावा बिजनेस भी करती हैं। कथिततौर पर सिंगापुर में उनकी होटल चैन है।
Image credits: Instagram
Hindi
पवन-एना के सेपरेशन की अफवाह उड़ चुकी
मीडिया में पवन और एना के सेपरेशन की अफवाह उड़ चुकी है। हालांकि, एना को अब भी कदम-कदम पर पवन कल्याण के साथ देखा जा सकता है।