देश का सबसे महंगा स्टार, जिसने फीस के मामले में प्रभास, सलमान को पछाड़ा
Hindi

देश का सबसे महंगा स्टार, जिसने फीस के मामले में प्रभास, सलमान को पछाड़ा

GOAT के लिए थलापति विजय की फिल्म का खुलासा
Hindi

GOAT के लिए थलापति विजय की फिल्म का खुलासा

थालापति विजय इन दिनों अपनी फिल्म 'ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम' यानी 'GOAT' की वजह से चर्चा में हैं। अब इस फिल्म के लिए उनकी फीस का खुलासा हुआ है।

Image credits: Social Media
GOAT के लिए कितनी फीस ले रहे थालापति विजय?
Hindi

GOAT के लिए कितनी फीस ले रहे थालापति विजय?

GOAT की प्रोड्यूसर अर्चना कलापति ने हाल ही में में एक इंटरव्यू में थालापति विजय की फीस का खुलासा किया है। उनके मुताबिक़, विजय इस फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
देश के सबसे महंगे स्टार बने थालापति विजय!
Hindi

देश के सबसे महंगे स्टार बने थालापति विजय!

अगर थालापति विजय की फीस को लेकर किया गया दावा सही है तो वे अब देश के सबसे महंगे स्टार बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में प्रभास और सलमान खान को भी पछाड़ दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कितनी फीस लेते हैं प्रभास और सलमान खान

इसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रभास एक फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, जबकि सलमान खान की फीस प्रति फिल्म 125 करोड़ रुपए होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान और शाहरुख़ खान कितनी फीस लेते हैं?

रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान और शाहरुख़ खान एक फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सेदारी को प्राथमिकता देते हैं। उनकी फ़ीस का कुछ फिक्स स्ट्रक्चर नहीं होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभी से निर्माताओं के लिए सफल प्रोजेक्ट बना GOAT

अर्चना कलापति ने यह भी बताया कि GOAT को इतना प्यार और सपोर्ट मिल रहा है कि यह फिल्म अभी से मेकर्स के लिए सफल प्रोजेक्ट बन गई है। फिल्म ने अभी से प्रॉफिट बटोरना शुरू कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कब रिलीज हो रही थालापति विजय की GOAT

'ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम' का निर्देशन विक्रांत प्रभु ने किया है। फिल्म में विजय के अलावा प्रशांत, प्रभु देवा की भी अहम् भूमिका है। फिल्म 5 सितम्बर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है।

Image credits: Social Media

पत्नी की दौलत के आगे 'गरीब' है यह डिप्टी CM, इतनी है दोनों की नेट वर्थ

B'day SPL: कभी सुसाइड करना चाहता था यह सुपरस्टार, कर चुका है 3 शादी

पढ़ाई में जीरो पवन कल्याण करना चाहते थे खेती, इस महिला ने बनाया हीरो

कौन है ये हीरो जिसकी रईसी के आगे सुपरस्टार्स भी फेल, ऐसे हैं ठाठ-बाट