Teachers Day 2024 को खास बना देंगे ये 10 शानदार गाने, सेलिब्रेशन में करें शामिल!

शिक्षक दिवस के अवसर पर, आइए बॉलीवुड के उन 10 सदाबहार गीतों को याद करें जो शिक्षक-छात्र के पवित्र रिश्ते को खूबसूरती से दर्शाते हैं। यह गीत न केवल शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं बल्कि सीखने और प्रेरणा की भावना को भी जगाते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 5 सितम्बर का दिन देशभर में शिक्षक दिवस (Teachers Day 2024) के रूप में मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के सम्मान का दिन होता है। स्टूडेंट्स अपने टीचर्स के लिए ना केवल तोहफे देते हैं, बल्कि उनके प्रति अपनी भावनाएं भी व्यक्त करते हैं। हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड के ऐसे 10 गानों के बारे में, जिन्हें आप अपने टीचर्स डे सेलिब्रेशन में शामिल कर सकते हैं...

1 . मास्टर जी की आ गई चिट्ठी

Latest Videos

यह 1977 में आई फिल्म 'किताब' का गाना है, जिसका निर्देशन गुलज़ार ने किया था। फिल्म में यह गाना मास्टर राजू पूरी क्लास के सामने गाते दिखाई देते हैं। फिल्म में उत्तम कुमार, विद्या सिन्हा और कमलदीप जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।

2. रुक जाना नहीं

1974 में आई फिल्म 'इम्तिहान' का यह गाना यूथ के बीच काफी पॉपुलर है। फिल्म में विनोद खन्ना, तनुजा और बिंदू जैसे कलाकारों ने अहम् किरदार निभाए हैं।

3. सर, सर ओ सर

नसीरुद्दीन शाह, पूजा भट्ट और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकारों से सजी 'सर' में यह गाना फिल्माया गया था, जो 1993 में रिलीज हुई थी। यह गाना टीचर्स डे के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

4. ऐ खुदा

शाहद कपूर स्टारर 'पाठशाला' में यह गाना फिल्माया गया था। फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी, जिसमें आयशा टाकिया, नाना पाटेकर और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी दिखे थे।

5. मस्ती की पाठशाला

यह बेहद पॉपुलर सॉन्ग है, जो आमिर खान स्टारर 'रंग दे बसंती' में दिल्माया गया था। 2006 में आई इस फिल्म में सोहा अली खान, शरमन जोशी, सिद्धार्थ और कुणाल कपूर जैसे कलाकार भी दिखे थे।

6. तू धूप है

2007 में आई 'तारे ज़मीन पर' में यह गाना शामिल किया था। टीचर और स्टूडेंट के संबंधों पर बेस्ड इस फिल्म आमिर खान, दर्शील सफारी और टिस्का चोपड़ा की अहम् भूमिका है।

7.खोलो खोलो दरवाजे

यह गाना भी आमिर खान और दर्शील सफारी स्टारर 'तारे ज़मीन पर' में फिल्माया गया है, जो 2007 में रिलीज हुई थी।

8. दीप शिक्षा

2016 में आई 'चाक एंड डस्टर' में यह गाना शामिल किया गया था। फिल्म में शबाना आज़मी, जैकी श्रॉफ और जूही चावला जैसे कलाकार नज़र आए थे।

9. हम को मन की शक्ति देना

जया बच्चन और धर्मेन्द्र स्टारर 'गुड्डी' का यह गाना बेहद मशहूर है। फिल्म 1971 में रिलीज हुई थी।

10. पास नहीं तो फेल नहीं

2020 में गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक बनी थी, जिसमें विद्या बालन और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार दिखाई दिए। इस फिल्म में 'पास नहीं तो फेल नहीं' गाना शामिल किया गया है।

और पढ़ें…

वह एक्टर, जो भूतों से करता था बात, 31 की उम्र में हुई थी रहस्यमयी मौत

शादी को तैयार नहीं सुशांत सिंह राजपूत की Ex रिया चक्रवर्ती! जानिए आखिर क्यों?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara