गजब बेइज्जती.. OTT पर अर्जुन कपूर की The Lady Killer, जानें क्यों मिले ऐसे कमेंट

Published : Sep 04, 2024, 12:12 PM IST
film the lady killer on ott

सार

अर्जुन कपूर-भूमि पेडनेकर की द लेडी किलर फ्लॉप होने के बाद अब यूट्यूब पर रिलीज की गई है। फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होना था लेकिन महाडिजास्टर होने से डील कैंसिल हो गई। इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म का मजाक उड़ाया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म द लेडी किलर (The Lady Killer) अपनी रिलीज को 10 महीने बाद ओटीटी पर स्ट्रीम की गई और वो भी यूट्यूब पर। फिल्म के यूट्यूब पर रिलीज होने से फैन्स इसे मूवी की बहुत बड़ी बेइज्जीत बता रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म 3 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही अर्जुन की फिल्म को महाडिजास्टर घोषित कर दिया गया था। हालात ये थे कि फिल्म को दर्शक तक नसीब नहीं हुए थे। डायरेक्टर अजय बहल ने फिल्म को 45 करोड़ के बजट में बनाया था और ये बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 45000 रुपए ही कमा पाई थी।

नेटफ्लिक्स की बजाए यूट्यूब पर रिलीज हुई The Lady Killer

रिपोर्ट्स की मानें तो अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म द लेडी किलर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना था, लेकिन इसे चुपचाप यूट्यूब पर रिलीज किया गया। कहा जा रहा है कि फिल्म के महाडिजास्टर होने के कारण नेटफ्लिक्स ने अपनी डील कैंसिल कर दी थी। वहीं लोगों को लगा था कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने से फिल्म को परफॉर्म करने का एक और मौका मिल रहा है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। यूट्यूब पर रिलीज से नेटिजन्स अजय बहल निर्देशित फिल्म को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

The Lady Killer को लेकर कमेंट्स

अर्जुन कपूर की फिल्म द लेडी किलर के यूट्यूब पर रिलीज होने से लोग इसका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- थिएटर में नहीं चली तो यूट्यूब पर फ्री में दे दी, गजब बेइज्जती। एक अन्य ने लिखा- महामारी के बाद बॉलीवुड की सबसे डिजास्टर फिल्म, इसने धाकड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एक ने लिखा- हिडन जेम मूवी। कृपया इसे छिपाकर रखें। एक बोला- कहानी कुछ है ही नहीं, एकदम बकवास झूठम झूठ चल रहा। कुल मिलाकर समय बर्बाद हुआ। एक ने मजे लेते हुए लिखा- फिल्म इतनी मास्टरपीस है कि कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म इसका कंटेंट खरीद ही नहीं पाया। एक ने सलाह देते हुए लिखा- देखने में अपना समय बर्बाद न करें। बहुत उबाऊ है।

अर्जुन कपूर के करियर की महाडिजास्टर फिल्म द लेडी किलर

फिल्म द लेडी किलर अर्जुन कपूर के करियर की महाडिजास्टर फिल्मों में से एक है। अर्जुन ने अपने 12 साल के करियर में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दीं हैं। 2012 में इशकजादे से डेब्यू करने वाले अर्जुन लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो वो मेरी पत्नी का रीमेक और सिंघम अगेन है। दोनों ही फिल्में इसा साल रिलीज होंगी।

ये भी पढ़ें...

Stree 2 बनी सबसे कमाऊ Bollywood फिल्म, TOP 10 लिस्ट में इस NO. पर

इस एक्ट्रेस को मिली थी भयानक मौत, इसलिए बेटों को खटक रही थी बाप की GF

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़