एयरफोर्स ऑफिसर बन BOX OFFICE पर धमाल करने आ रही कंगना रनोट, जानें कब आएगा Tejas का टीजर

Published : Oct 01, 2023, 10:01 AM ISTUpdated : Oct 02, 2023, 11:00 AM IST
Kangana Ranaut Film Tejas Teaser

सार

Kangana Ranaut Film Tejas Teaser.कंगना रनोट की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेजस का टीजर गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है। फिल्म में कंगना एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार निभाती नजर आएंगी। मूवी 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की मच अवेटेड फिल्म तेजस (Tejas) का टीजर गांधी जयंती के मौके पर यानी 2 अक्टूबर को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म तेजस में कंगना एयरफोर्स पायलट का रोल प्ले करती नजर आएंगी। वहीं, फिल्म इसी महीने की 20 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो लंबे समय से रिलीज के लिए अटकी फिल्म तेजस के टीजर के लिए फिल्म मेकर्स ने गांधी जयंती का दिन चुना है। तेजस फिल्म सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला है। फिल्म में कंगना एक्शन के साथ रोमांस भी करती नजर आएंगी। तेजस के लीड हीरो वरुण मित्रा हैं।

20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी तेजस

कंगना रनोट की फिल्म तेजस 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हाल ही में कंगना ने तेजस की रिलीज डेट अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर रिवील की थी। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा था- वायुसेना के बहादुर पायलट के सम्मान में। फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म तेजस की कहानी एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की लाइफ पर आधारित है। इसका मकसद उन बहादुर सैनिकों को प्रेरित करना जो कई चुनौतियों का सामना करते हुए अपने देश की रक्षा करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म तेजस का बजट 40 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

कंगना रनोट का वर्कफ्रंट

बात कंगना रनोट के वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में उनकी फिल्म चंद्रमुखी 2 रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ही परफॉर्म कर रही है। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी भी इस साल नवंबर में रिलीज हो रही है। फिल्म में कंगना देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल में नजर आएंगी। इमरजेंसी में श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी, अनुपम खेर लीड रोल में हैं। बता दें कि कंगना 2019 से लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही है। उन्होंने एक के बाद एक 4 डिजास्टर फिल्में दी है।

ये भी पढ़ें..

दुनियाभर में साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनकर भी Jawan इन 4 मूवीज से पीछे

कौन है वो एक्टर जो छाया बापू बन, 41 साल पहले बनाया था 1 धांसू रिकॉर्ड

92 दिन 10 फिल्में और BOX OFFICE पर तहलका, भिड़ेंगे ये 2 सुपरस्टार्स

34 Cr का है अनुष्का शर्मा का सुपर-डुपर लग्जीरियस होम, 10 INSDE PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़