कट्टर दुश्मनी बदली दोस्ती में, अब Kangana Ranaut के लिए ये काम करने जा रहे Javed Akhtar

सार

कंगना रनौत और जावेद अख्तर ने मानहानि का मामला आपसी सहमति से सुलझा लिया है। कंगना ने जावेद अख्तर से अपनी अगली फिल्म के लिए गीत लिखने का अनुरोध किया है, जिसके लिए जावेद साहब तैयार हो गए हैं।

kangana ranaut javed akhtar defamation case : कंगना रनौत और गीतकार जावेद अख्तर ( Kangana Ranaut, Javed Akhtar ) ने अपने मतभेद भुला दिए हैं। दोनों ने हाल ही में एक साथ एक तस्वीर में एक खुशी के पल शेयर किए हैं। इसके साथ ही कंगना ने ऐलान किया है कि उन्होंने आपसी सहमति से मानहानि मामला सुलझा लिया है। इसके साथ एक्ट्रेस और गीतकार के बीच चला आ रहा लंबा विवाद भी खत्म हो गया है।

कंगना रनौत के ऑफर को जावेद अख्तर ने किया स्वीकार 

अपने पोस्ट में,कंगना ने सीनियर गीतकार जावेद अख्तर की तारीफ की और नई खबर भी शेयर की है। एक्ट्रेस ने बताया कि जावेद साहब उनके डायरेक्शन में बनने वाली अगली मूवी के गीत लिखने के लिए तैयार हो गए हैं। दोनों  के बीच काफी लंबे वक्त से शीत युद्ध की स्थितियां बनी हुई थी। 

जावेद अख्तर ने कंगना विवाद पर रखी बेबाक राय 

वहीं हाल ही में आजतक को दिए एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के साथ विवाद मामले पर अपनी बात रखते हुए मानहानि केस पर चर्चा की थी। गीतकार ने कहा, "हां, मामले सुलझ गए हैं। उन्होंने अपने शब्द और आरोप वापस ले लिए हैं। उन्होंने वादा किया है कि वह इसे दोबारा कभी नहीं दोहराएंगी। उन्होंने मुझे हुई सभी असुविधाओं के लिए माफी मांगी है। उन्होंने अपना केस भी वापस ले लिया है। मैंने पैसे तो मांगे नहीं थे, माफी चाहिए थी, जो मिल गई।"जब रिपोर्टर ने पूछा कि क्या वह खुश महसूस करते हैं, तो जावेद अख्तर ने मामले के सॉल्यूशन के बारे में अपनी फीलिंग्स को बताते हुए सोच-समझकर जवाब दिया। उन्होंने कहा, "नहीं, अब देखता हूं। कोई दूसरी परेशानी मोल लूंगा ।

Latest Videos

कंगना और जावेद अख्तर ने सहमति से किया विवाद का निपटारा

कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच बीते पांच साल से मानहानि का मामले कोर्ट में पेंडिंग है। शुक्रवार को, कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अदालत से जावेद अख्तर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और बताया कि दोनों ने अपना कानूनी मामला सुलझा लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रोसेस के दौरान अख्तर एकदम काइंड बने रहे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Veteran Actor Manoj Kumar की Prayer Meet में पहुंचे Aamir Khan #shorts
Rahul Gandhi पर Acharya Pramod का बयान, बोले “Congress को बचाना है, तो राहुल गांधी को बर्खास्त करें”