Kangana Ranaut के हाथ बंधे ? बोलीं- जो चाहती थी कर नहीं पा रहीं

Published : Jul 09, 2025, 04:53 PM IST
Kangana Ranaut

सार

कंगना रनौत ने पॉलिटिक्स में आने के बाद अपने एक्सपीरिएंस शेयर किए हैं। वे सांसद के रूप में काम कर रही हैं, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें इसमें ज़्यादा मजा नहीं आ रहा। कंगना ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं है।

Kangana Ranaut PM Ambition Statement : बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म मेकर कंगना रनौत ने लाइफ का गियर चेंज किया है। वे अब पॉलिटिशयन भी बन चुकी हैं । अपने होम स्टेट के मंडी से वे सांसद का चुनाव जीतकर पॉर्लियामेंट मेंबर बन चुकी हैं।

क्या है कंगना रनौत की लाइफ का टर्निंग प्वाइंट 

कंगना रनौत  जून 2024 से मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोकसभा मेंबर के रूप में काम कर रही हैं । वहीं इस साल पहली तिमाही में कंगना ने फ़िल्म "इमरजेंसी" के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है, उन्होंने इसका डायरेक्शन किया है, साथ ही इस मूवी की को- प्रोड्यूसर भी हैं । एक्ट्रेस ने भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री, इंदिरा गांधी की भूमिका को बखूबी पर्दे पर निभाया। लेकिन क्या वे रियल में भारत की प्रधानमंत्री बनने का सपना देखती हैं ? इस सवाल का उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया है।


एक आम social worker कितना अलग होता सांंसद का काम

रवि ( AiR ) में आध्यात्मिक गुरु आत्मान के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने खुलासा किया कि उन्हें अपने राजनीतिक करियर में महारत हासिल हो रही है, लेकिन उन्हें इसमें ज़्यादा आनंद नहीं आ रहा है। कंगना ने बताया कि यह काम सोशल वेलफेयर जैसा है और हालांकि उन्होंने पहले भी महिला अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है, लेकिन यह अलग तरह का काम है। लोग नालियों की मरम्मत और सड़कों जैसी समस्याओं को लेकर उनके पास आते हैं, वे जब बताती हैं कि ये राज्य सरकार की समस्याएं हैं, तो उन्हें सलाह दी जाती है कि वेअपने पैसे से इन्हें ठीक कराएँ। कंगना ने आगे कहा कि उनकी कोई बड़ी राजनीतिक महत्वाकांक्षा ( political ambition ) नहीं है, जैसे कि एक दिन भारत का प्रधानमंत्री बनना।

क्या कंगना रनौत बनना चाहती हैं दूसरी महिला प्रधानमंत्री

कंगना ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं भारत की प्रधानमंत्री बनने के काबिल हूं, न ही मुझमें इसके लिए ज़रूरी जुनून या इंटरेस्ट है। सोशल वर्क कभी मेरी पृष्ठभूमि नहीं रहा। मैंने बहुत ही सेल्फिश जीवन जिया है। मैं एक बड़ा घर, एक बड़ी गाड़ी, डायमंड ज्वेलरी चाहती हूँ। मैं अच्छी दिखना चाहती हूँ। मैंने इसी तरह की लाइफ जी है। यह मेरे लिए एक तरह की शुरुआत है। मुझे नहीं पता कि ईश्वर ने मुझे किस लिए चुना है, लेकिन मैं अपने जीवन को इस बड़े Sacrifice के रूप में नहीं देखती... मुझे इस तरह की लाइफ पसंद नहीं है। मैं किसी के लिए भी ऐसा नहीं चाहती... मेरे अंदर यह क्वालिटी नहीं है।"

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण