टाइगर श्रॉफ की गणपत की रिलीज डेट से कंगना रनोट को आखिर क्यों लगा झटका, यूं निकाली भड़ास

Published : Feb 23, 2023, 08:06 AM IST
kangana ranaut reacts to amitabh bachchan ganapath clashing with film emergency here is what she says KPJ

सार

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म गणपत की रिलीज डेट हाल ही में मेकर्स ने जारी की। फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होगी। लेकिन गणपत की रिलीज डेट से कंगना रनोट को झटका लगा है क्योंकि उनकी फिल्म इमरजेंसी भी इसी डेट को रिलीज होने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म गणपत (Ganapath) 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज डेट बुधवार को स्टार्स ने टीजर शेयर कर अनाउंस की। हालांकि, फिल्म की रिलीज घोषित होते ही कंगना रनोट (Kangana Ranaut) को झटका लगा है। दरअसल, उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी (Emergency) भी इसी डेट को रिलीज हो रही थी। हालांकि, उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वे अपनी फिल्म की नई रिलीज जल्द ही घोषित करेंगी। कंगना ने कहा कि वो अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट की घोषणा एक महीने के गैप के साथ करेंगी। कंगना ने खुलासा किया कि उन्होंने कुछ फिल्मों, टाइगर श्रॉफ और अमिताभ बच्चन की गणपत और भूषण कुमार की यारियां 2 की रिलीज की तारीख 20 अक्टूबर तय होने के बाद यह फैसला किया है।

कंगना रनोट ने किए एक के बाद एक ट्वीट

अपनी फिल्म इमरजेंसी के साथ दूसरी फिल्मों के क्लैश को लेकर कंगना रनोट ने एक के बाद एक ट्वीट किए। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा- जब मैं इमरजेंसी रिलीज के लिए डेट ढूंढ रही थी तो मैंने देखा कि इस साल मूवी कैलेंडर बहुत ज्यादा फ्री है, शायद इसलिए क्योंकि हिंदी इंडस्ट्री को झटका लग रहा है, मेरे पोस्ट-प्रोडक्शन टाइमलाइन के आधार पर मैंने 20 अक्टूबर तारीख तय की और एक हफ्ते में टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने इसी तारीख को अपनी फिल्म अनाउंस की। उन्होंने आगे लिखा- पूरा अक्टूबर खाली है, नवंबर-दिसंबर और सितंबर भी है, लेकिन अमिताभ बच्चन- टाइगर श्रॉफ ने भी 20 अक्टूबर अपनी फिल्म की रिलीज को घोषणा की। लगता है पैनिक मीटिंग्स हो रही है बॉलीवुड माफिया गैंग्स में। बता दें कि इमरजेंसी कंगना के लिए एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसमें उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म का निर्देशन भी किया है।

कंगना रनोट इस दिन करेगी नई रिलीज डेट की घोषणा

कंगना रनोट ने कहा- अब इमरजेंसी के लिए रिलीज की तारीख मैं केवल ट्रेलर के साथ ही एक महीने पहले घोषणा करूंगी। जब सारा साल फ्री है तो क्लैश की जरूरत क्यों है भाई? ये बुरी हाल है इंडस्ट्री की फिर भी इतनी दुर्बुद्धि, क्या खाते हो यार तुम सब, इतने सेल्फ डिस्ट्रक्टिव कैसे हो। बता दें कि टाइगर श्रॉफ द्वारा अपनी फिल्म गणपत का टीजर जारी करने के बाद कंगना के ये ट्वीट आए। बता दें कि टाइगर के साथ फिल्म कृति सनोन और अमिताभ बच्चन भी हैं। यह वाशु भगनानी के होम प्रोडक्शन की एक बिग टिकट वाली फिल्म है जिसमें टाइगर श्रॉफ एक बार फिर अपने एक्शन मोड में नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़ें..

ONE फिल्म वंडर बनकर रह गई सलमान खान की ये हीरोइन, एक गलती ने चौपट कर दिया पूरा करियर

नंगापन स्टाइल स्टेटमेंट बन गया, SEXY नम्रता मल्ला को ऐसी हालत में डांस करता देख भड़के लोग, लगाई फटकार

तलाकशुदा और 1 बेटी का पिता 50 साल की उम्र में दोबारा बन रहा दूल्हा, इस दिन घोड़ी चढ़ेगा TV एक्टर

PREV

Recommended Stories

वो 6 टीवी एक्टर्स, जिन्होंने Dhurandhar में किया लाजवाब काम
'वो काम अधूरा रह गया', धर्मेंद्र की आखिरी ख्वाहिश के बारे में बताते-बताते रो पड़ीं हेमा मालिनी