टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' की रिलीज डेट आई सामने, प्रोमो में एक बड़े सरप्राइज का खुलासा भी किया

टाइगर श्रॉफ अपनी डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' के बाद एक बार फिर एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ ‘गणपत’ में स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। वहीं पहली बार उन्हें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी बड़े पर्दे पर देखा जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मोस्ट अवैटेड एक्शन फिल्म 'गणपत' (Ganapath) के पहले पार्ट की रिलीज डेट सामने आ गई है। खुद टाइगर ने बुधवार को एक मोशन पोस्टर साझा कर इसका खुलासा किया है। इसके साथ उन्होंने एक बड़े सरप्राइज का खुलासा भी किया है, जिसके बारे में संभवतः अब तक आम दर्शक अनजान थे। उन्होंने मोशन पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, "ऐसी एक दुनिया, जहां आतंक का है राज। वहां गणपत आ रहा है बनके अपने लोगों की आवाज़।"

20 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

Latest Videos

पोस्टर के कैप्शन में टाइगर ने आगे लिखा है, "शानदार एंटरटेनर गणपत 20 अक्टूबर 2023 को दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।" वीडियो के बैकग्राउंड में पब्लिक को दिखाया गया है, जो मदद की गुहार लगा रही है। इसी बीच टाइगर दिखाई देते हैं, जिनकी बॉडी देखते ही बनती है। टाइगर की टी-शर्ट में कट लगा हुआ है और उसमें से उनके एब्स भी दिखाई देते हैं। आखिर में उनके हाथ की नशें उभरती हैं, जिन पर फिल्म की रिलीज डेट 20.10.2023 लिखी हुई है। बैकग्राउंड में टाइगर की आवाज़ में एक डायलॉग भी सुनाई दे रहा है। वे कह रहे हैं, "मुझे ना लड़ाई पसंद है, ना लड़ने वाले। सोचता हूं दोनों में से किसे ख़त्म करूं।"

और यह है फिल्म का बड़ा सरप्राइज

‘गणपत’ का बड़ा सरप्राइज यह है कि इसमें पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ अमिताभ बच्चन स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। मोशन पोस्टर में एक्टर्स के क्रेडिट्स की शुरुआत अमिताभ के नाम से ही की गई है। इसके बाद टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के नाम फ्लैश होते हैं। मोशन पोस्टर को देखकर टाइगर श्रॉफ के फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "अब आएगा मजा।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "बॉलीवुड के किंग हैं टाइगर सर।" एक यूजर ने लिखा है, "एसआरके के बाद टाइगर का है 2023." एक यूजर ने लिखा है, "OMG! क्या आवाज़ है। लेकिन यार बहुत लंबा टाइम हो गया है यार। डायरेक्ट 20 अक्टूबर। इतना वेट नहीं कर सकता यार। टाइगर श्रॉफ की गणपत के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"

 

 

नवम्बर 2020 में अनाउंस हुई थी फिल्म

टाइगर श्रॉफ ने पहली बार नवम्बर 2020 में 'गणपत' का टीजर पोस्टर शेयर किया और लिखा था, "यह मेरे लिए बेहद ख़ास है और खासकर आप लोगों के लिए पेश है 'गणपत' ज्यादा एक्शन, रोमांच और एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हो जाइए।" बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल कर रहे हैं। 20 अक्टूबर 2023 को इसे पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी पर्दे पर आएगी।

और पढ़ें…

उर्फी जावेद का सामान लेकर गायब हुआ कैब ड्राइवर, एक घंटे बाद पूरी तरह नशे में धुत होकर लौटा

शादी का मजाक बनाकर रखा है', हनीमून से लौटीं कियारा को बिना सिंदूर और मंगलसूत्र देख भड़क उठे लोग

लीवर की बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस और टीवी होस्ट का निधन, 41 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को औकात दिखाई तो ऐसा था वहां की जनता का रिएक्शन, गीतकार ने बयां किया हाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़