
एंटरटेनमेंट डेस्क. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मोस्ट अवैटेड एक्शन फिल्म 'गणपत' (Ganapath) के पहले पार्ट की रिलीज डेट सामने आ गई है। खुद टाइगर ने बुधवार को एक मोशन पोस्टर साझा कर इसका खुलासा किया है। इसके साथ उन्होंने एक बड़े सरप्राइज का खुलासा भी किया है, जिसके बारे में संभवतः अब तक आम दर्शक अनजान थे। उन्होंने मोशन पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, "ऐसी एक दुनिया, जहां आतंक का है राज। वहां गणपत आ रहा है बनके अपने लोगों की आवाज़।"
20 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
पोस्टर के कैप्शन में टाइगर ने आगे लिखा है, "शानदार एंटरटेनर गणपत 20 अक्टूबर 2023 को दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।" वीडियो के बैकग्राउंड में पब्लिक को दिखाया गया है, जो मदद की गुहार लगा रही है। इसी बीच टाइगर दिखाई देते हैं, जिनकी बॉडी देखते ही बनती है। टाइगर की टी-शर्ट में कट लगा हुआ है और उसमें से उनके एब्स भी दिखाई देते हैं। आखिर में उनके हाथ की नशें उभरती हैं, जिन पर फिल्म की रिलीज डेट 20.10.2023 लिखी हुई है। बैकग्राउंड में टाइगर की आवाज़ में एक डायलॉग भी सुनाई दे रहा है। वे कह रहे हैं, "मुझे ना लड़ाई पसंद है, ना लड़ने वाले। सोचता हूं दोनों में से किसे ख़त्म करूं।"
और यह है फिल्म का बड़ा सरप्राइज
‘गणपत’ का बड़ा सरप्राइज यह है कि इसमें पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ अमिताभ बच्चन स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। मोशन पोस्टर में एक्टर्स के क्रेडिट्स की शुरुआत अमिताभ के नाम से ही की गई है। इसके बाद टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के नाम फ्लैश होते हैं। मोशन पोस्टर को देखकर टाइगर श्रॉफ के फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "अब आएगा मजा।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "बॉलीवुड के किंग हैं टाइगर सर।" एक यूजर ने लिखा है, "एसआरके के बाद टाइगर का है 2023." एक यूजर ने लिखा है, "OMG! क्या आवाज़ है। लेकिन यार बहुत लंबा टाइम हो गया है यार। डायरेक्ट 20 अक्टूबर। इतना वेट नहीं कर सकता यार। टाइगर श्रॉफ की गणपत के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"
नवम्बर 2020 में अनाउंस हुई थी फिल्म
टाइगर श्रॉफ ने पहली बार नवम्बर 2020 में 'गणपत' का टीजर पोस्टर शेयर किया और लिखा था, "यह मेरे लिए बेहद ख़ास है और खासकर आप लोगों के लिए पेश है 'गणपत' ज्यादा एक्शन, रोमांच और एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हो जाइए।" बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल कर रहे हैं। 20 अक्टूबर 2023 को इसे पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी पर्दे पर आएगी।
और पढ़ें…
उर्फी जावेद का सामान लेकर गायब हुआ कैब ड्राइवर, एक घंटे बाद पूरी तरह नशे में धुत होकर लौटा
शादी का मजाक बनाकर रखा है', हनीमून से लौटीं कियारा को बिना सिंदूर और मंगलसूत्र देख भड़क उठे लोग
लीवर की बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस और टीवी होस्ट का निधन, 41 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को औकात दिखाई तो ऐसा था वहां की जनता का रिएक्शन, गीतकार ने बयां किया हाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।