बेटी के गाने पर 70 साल के शक्ति कपूर ने जमकर लगाए ठुमके, देखते ही एक शख्स ने कर डाली ऐसी डिमांड

Published : Feb 22, 2023, 02:49 PM IST
shakti kapoor dance on daughter shraddha kapoor new film tu jhoothi main makkaar netizens demand for this thing KPJ

सार

श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का गाना शो मी द ठुमका हाल ही में रिलीज हुआ। इस गाने पर श्रद्धा के पापा और बॉलीवुड विलेन शक्ति कपूर भी ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सामने आया है। ये शक्ति की बेटी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkar) 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। डायरेक्टर लव रंजन ( Luv Ranjan) की इस फिल्म में श्रद्धा-रणबीर पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का गाना शो मी द ठुमका... रिलीज किया गया। ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी बीच श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्क्रीन पर गाना शो मी द ठुमका.. चल रहा है और उस पर श्रद्धा के पापा शक्ति कपूर जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। फैन्स उनके मारने के स्टाइल पर फिदा हो रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ तो 70 साल के शक्ति का एनर्जेटिक डांस देखर क्रेजी हो रहे हैं। फैन्स के साथ सेलेब्स भी इसपर कमेंट्स कर रहे हैं।

 

 

70 साल का शक्ति कपूर ने लगाए ठुमके

श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर पापा के साथ ठुमके लगाने वाला वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- #MaaroThumka, बेस्ट ठुमका मेरी स्टोरी पर जाएंगे। इस पर रकुल प्रीत सिंह ने लिखा- सो क्यूट। वहीं, टाइगर श्ऱफ ने लिखा- लेजेंड। सिद्धांत कपूर ने लिखा- ओएमजी अब तक का सबसे बेस्ट ठुमका। एक बोला- सर मुझे आपके साथ ठुमका लगाना है। एक ने भावुक होकर लिखा- काश मेरे पापा भी आपके जैसे होते। एक अन्य ने लिखा- पापा को नचा दिया आपने अपने गाने पर। एक बोला- नंदू सबका बंदू। एक ने लिखा- ये है हमारा क्राइम मास्टर गोगो। एक ने लिखा- बापू का ठुमका। एक ने जोश में बोला- मारो ठुमका।

2019 को लव रंजन ने अनाउंस की थी फिल्म

आपको बता दें कि डायरेक्टर लव रंजन ने फिल्म तू झूठी मैं मक्कार की अनाउंसमेंट 2019 में की थी। हालांकि, घोषणा के दौरान उन्होंने फिल्म का टाइटल नहीं बताया था। आपको जानकर हैरानी होगी फिल्म का टाइटर पूरी फिल्म की शूटिंग होने के बाद तय किया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुंबई और स्पेन में की गई है। ये एक कॉमेडी थ्रिलर मूवी है। इसमें श्रद्धा-रणबीर के अलावा अनुभव सिंह बासी, डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर, मोनिका चौधरी, हसलीन कौर, राजेश जैस, आयशा रजा मिर्जा भी है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को 70 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है।

 

ये भी पढ़ें..

साउथ स्टार की मूवी में काम करने जाह्नवी कपूर को मिली इतनी Fees, 5 हीरोइनों से इस मामले में निकली आगे

आखिर बाहुबली की देवसेना में ऐसा क्या देख लिया कि लोगों के उड़े होश, फिर लगाई जमकर फटकार

जावेद अख्तर ही नहीं ये एक्टर भी पाकिस्तान को दिखा चुका है उसकी औकात, भरी महफिल में की थी बेइज्जती

20 साल के करियर में इमरान हाशमी ने लगाई FLOP फिल्मों की झड़ी, उंगलियों पर गिन लो बस इतनी ही दी HIT

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी