- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 20 साल के करियर में इमरान हाशमी ने लगाई FLOP फिल्मों की झड़ी, उंगलियों पर गिन लो बस इतनी ही दी HIT
20 साल के करियर में इमरान हाशमी ने लगाई FLOP फिल्मों की झड़ी, उंगलियों पर गिन लो बस इतनी ही दी HIT
एंटरटेनमेंट डेस्क. इमरान हाशमी इन दिनों अक्षय कुमार के साथ वाली फिल्म सेल्फी को लेकर चर्चा में हैं, जो 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वैसे, बात इमरान करियर की करें तो उन्होंने ने 20 साल में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी है। पढ़ें नीचे..

इमरान हाशमी ने अपने करियर की शुरुआत 20 साल पहले यानी 2003 में की थी। उन्होंने करीब 42 फिल्मों में काम किया और इसमें आधी से ज्यादा फिल्में फ्लॉप रही। उनकी डेब्यू फिल्म फिल्म फुटपाथ बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म ने महज 4.15 करोड़ का बिजनेस किया था।
2004-05 में इमरान हाशमी ने मर्डर, तुमसा नहीं देखा, जहर, आशिक बनाया आपने, चॉकलेट और कलयुग जैसी फिल्मों में काम किया। इनमें से कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही। वहीं, कुछ फ्लॉप साबित हुई।
2006 में उन्होंने जवानी दीवानी, अक्सर, गैंगस्टर, द किलर और दिल दिया है जैसी फिल्मों में काम किया। इनमें से अक्सर और गैंगस्टर सेमी हिट रही, वहीं, जवानी दीवानी (4.72 करोड़) , द किलर (4..65 करोड़) और दिल दिया है (2.31 करोड़) फ्लॉप रही।
2007 में इमरान हाशमी ने द ट्रेन, गुड ब्वॉय बैड ब्वॉय, आवारापन जैसी फिल्मों में काम किया। तीनों ही फिल्मों ने क्रमश 5.11 करोड़, 7.25 करोड़ और 7.76 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही।
2008 से 09 के बीच उनकी जन्नत, राज और तुम मिले जैसी फिल्म आई। जन्नत-राज हिट रही लेकिन तुम मिले सुपरफ्लॉप साबित हुई जिसने 9.28 करोड़ का बिजनेस किया। 2010 में आई उनकी 2 फिल्में वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई एवरेज रही, लेकिन क्रूक सुपरफ्लॉप साबित हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 12.40 करोड़ का बिजनेस किया।
2011-12 के बीच की बात करें तो इस दौरान उन्होंने मर्डर 2, द डर्टी पिक्चर, जन्नत 2, संघाई, राज 3, रश जैसी फिल्मों में काम किया। ये साल उनके ठीक रही, उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही।
2013-14 में उन्होंने फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगाई। इस दौरान उनकी एक थी डायन (25.8 करोड़), घनचक्कर (34 करोड़), राजा नटवरलाल 26.83 करोड़), उंगली जै19.47 करोड़) जैसी फिल्मों आई। ये सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई।
2015-16 भी इमरान हाशमी के लिए सुपरफ्लॉप साबित हुआ। उनकी फिल्में मिस्टर एक्स (24.79 करोड़) हमारी अधूरी कहानी (34.43 करोड़) अजहर (33.03 करोड़) और राज रोबोट (30.29 करोड़) बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
2017-19 भी उनके लिए खास नहीं रहा। इस दौरान आई फिल्म बादशाहो (78.1 करोड़) एवरेज रही। वहीं, चिट इंडिया (8.66 करोड़) और द बॉडी (3.47 करोड़) डिजास्टर रही।
2021 में इमरान हाशमी की 2 फिल्में रिलीज हुई मुंबई सागा (22.29 करोड़) और चेहरे (7.50 करोड़) और दोनों ही फ्लॉप रही। अब उनकी फिल्म सेल्फी रिलीज हो रही है। इसके अलावा वह सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे, जो इसी साल नवंबर में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें..
साउथ स्टार धनुष ने पेरेंट्स को गिफ्ट किया आलीशान बंगला, कीमत है करोड़ों में, 6 INSIDE PHOTOS
क्यों शत्रुघ्न सिन्हा-अमिताभ बच्चन की दोस्ती में आई खटास, सोनाक्षी के पापा ने सालों बाद किया खुलासा
करीना की भाभी की हुई गोद भराई, कपूर खानदान के साथ टीना अंबानी भी आईं नजर, Inside Photos
सलमान खान के लिए लकी रहे शाहरुख-संजय दत्त, पर इन 4 के साथ जब भी शेयर की स्क्रीन हुए सुपर FLOP
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।