- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- करीना की भाभी की हुई गोद भराई, कपूर खानदान के साथ टीना अंबानी भी आईं नजर, 7 Inside Photos
करीना की भाभी की हुई गोद भराई, कपूर खानदान के साथ टीना अंबानी भी आईं नजर, 7 Inside Photos
एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर की भाभी यानी अनीषा मल्होत्रा मां बनने वाली है। बीती शाम उनकी गोद भराई का आयोजन किया गया, जिसमें पूरा कपूर खानदान इकट्ठा हुआ। इस मौके पर टीना अंबानी भी नजर आई। फंक्शन की फोटोज भी सामने आई है।

अरमान जैन की पत्नी अनीशा मल्होत्रा प्रेग्नेंट हैं। रविवार को करीना कपूर, रणधीर कपूर, नीतू कपूर, आदर जैन सहित कपूर खानदान के कई मेंबर्स अनीशा की गोद भराई में शामिल हुए।
अनीशा मल्होत्रा ने अपनी गोद भराई में चमकीली बॉर्ड वाली नीले रंग की साड़ी पहनी थी। उन्होंने पति आदर जैन और ननद नताशा नंदा के साथ पोज दिए।
करीना कपूर भी अपनी भाभी अनीशा मल्होत्रा के साथ पोज देती नजर आई। इस मौके पर करीना सिम्पल लुक में थी।
अनीशा मल्होत्रा की गोद भराई में पूरा कपूर खानदान इकट्ठा हुआ। इस मौके पर आलिया भट्ट, नव्या नवेली नंदा, नीतू कपूर, रीमा जैन, नताशा नंदा सहित अन्य नजर आए।
आपको बता दें कि अनीशा मल्होत्रा करीना कपूर की बुआ रीमा जैन की बहू है। अनीशा और आदर ने लव मैरिज की थी।
बहू अनीशा मल्होत्रा की गोद भराई में रणधीर कपूर भी पहुंचे थे। इस मौके पर वह अपने केयर टेकर का सहारा लेकर चलते नजर आए।
टीना अंबानी भी इस मौके पर नजर आई। टीना का रीमा जैन के साथ साथ रिश्ता है। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें..
सलमान खान के लिए लकी रहे शाहरुख-संजय दत्त, पर इन 4 के साथ जब भी शेयर की स्क्रीन हुए सुपर FLOP
जब सलमान खान के पापा की मोहब्बत में पागल थी ये एक्ट्रेस तो इनके खौफ के कारण छुप जाती थी कार में
सलमान-शाहरुख एक बार फिर मचाएंगे BOX OFFICE पर हंगामा, इस दिन शुरू करेंगे Tiger 3 की शूटिंग
जिन फिल्मों ने अमिताभ बच्चन को बनाया सुपरस्टार, उन्हें ना करने का आज भी शत्रुघ्न सिन्हा को है मलाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।