- Home
- Entertainment
- South Cinema
- साउथ स्टार की मूवी में काम करने जाह्नवी कपूर को मिली इतनी Fees, 5 हीरोइनों से इस मामले में निकली आगे
साउथ स्टार की मूवी में काम करने जाह्नवी कपूर को मिली इतनी Fees, 5 हीरोइनों से इस मामले में निकली आगे
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में अपना जलवा दिखाने के बाद जाह्नवी कपूर अब साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह जूनियर एनटीआर की एक अनटाइटल फिल्म में नजर आएगी। इस फिल्म में काम करने उन्हें कितनी फीस मिली इसकी जानकारी सामने आई है।

जाह्नवी कपूर आखिरकार तेलुगु स्टार जूनियर एनटीआर के साथ जाने-माने निर्देशक कोराताला शिवा की फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म के अप्रैल में फ्लोर पर जाने और 2024 के बीच में रिलीज होने की संभावना है। फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया।
टॉलीवुड की रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए जाह्नवी कपूर को 4 करोड़ रुपए फीस दी जा रही है। इसी एक बड़ी रकम माना जा रहा है क्योंकि तेलुगु फिल्मों टॉप एक्ट्रेसेस जैसे समांथा सहित अन्य को भी इतनी या फिर इससे कम फीस मिलती है।
आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर को बॉलीवुड की एक फिल्म में काम करने करीब 5 करोड़ रुपए फीस मिलती है। उनकी अपकमिंग फिल्म वरुण धवन के साथ बवाल और राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेस माही है।
बात साउथ एक्ट्रेसेस को मिलने वाली फीस की करें तो सामंथा रुथ प्रभु को एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 3-4 करोड़ रुपए मिलते हैं। हालांकि, वे एंट्रोसमेंट्स से भी तगड़ी कमाई करती है।
वहीं, बात रश्मिका मंदाना की करें तो वे एक फिल्म में काम करने के लिए तकरीबन 3-4 करोड़ रुपए चार्ज करती है। रश्मिका साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही हैं।
पूजा हेगड़े साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर रही है। वे फिल्म में काम करने के लिए 3-4 करोड़ रुपए लेती है। पूजा अभी तक बॉलीवुड में कोई हिट फिल्म नहीं दे पाई है।
तमन्ना भाटिया ने साउथ के साथ बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में कम किया। हालांकि, बॉलीवुड में वे खास कमाल नहीं दिखा पाई। बता दें इक फिल्म में काम करने वे दो से साढ़े तीन करोड़ रुपए लेती है।
बात अनुष्का शेट्टी की करें तो उन्हें एक फिल्म में काम करने करीब 4 करोड़ रुपए मिलते हैं। हाल ही में उन्होंने डायरेक्टर नवीन पोलीशेट्टी की एक फिल्म पूरी की है, जिसमें वो शेफ का किरदार निभा रही है।
ये भी पढ़ें..
आखिर बाहुबली की देवसेना में ऐसा क्या देख लिया कि लोगों के उड़े होश, फिर लगाई जमकर फटकार
जावेद अख्तर ही नहीं ये एक्टर भी पाकिस्तान को दिखा चुका है उसकी औकात, भरी महफिल में की थी बेइज्जती
20 साल के करियर में इमरान हाशमी ने लगाई FLOP फिल्मों की झड़ी, उंगलियों पर गिन लो बस इतनी ही दी HIT
क्यों शत्रुघ्न सिन्हा-अमिताभ बच्चन की दोस्ती में आई खटास, सोनाक्षी के पापा ने सालों बाद किया खुलासा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।