आलिया भट्ट की प्रायवेसी की तस्वीरें खींचने पर मचा बवाल, मां सोनी राजदान, शाहीन भट्ट ने भी जताई नाराज़गी

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट ने एक्ट्रेस की प्रायवेसी की तस्वीरें निाकलने और उन्हें पोर्टल पर शेयर करने पर नाराज़गी जताई है। दोनों ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

Rupesh Sahu | Published : Feb 22, 2023 7:40 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । आलिया भट्ट की बिना परमिशन और चोरी से ली गई पिक्स पर जमकर नाराजगी जताई है। चुपके से एक तस्वीर क्लिक करने के लिए आलिया ने  मीडिया पोर्टल पर गुस्सा उतारा है। आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट ने एक्ट्रेस की प्रायवेसी की तस्वीरें निकालने और उन्हें पोर्टल पर शेयर करने पर नाराज़गी जताते हुए पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

मां सोनी राजदान, शाहीन भट्ट ने किया रिएक्ट

आलिया भट्ट के घर के अंदर क्लिक की गई तस्वीरों को एक मीडिया पोर्टल द्वारा शेयर किया गया था, इस पर एक्ट्रेस सहित फैमिली मेंबर ने आपत्ति जताई है। एक्ट्रेस ने अपनी प्रायवेसी को भंग करने का आरोप लगाया, तो बहन शाहीन भट्ट और सोनी राजदान सहित आलिया के परिवार ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे हॉरीबल बताया है। दोनों ने कहा कि इसे ‘terrifying.’ कहा है।

मीडिया पोर्टल पर  जताई नाराजगी

आलिया भट्ट ने एक मीडिया पोर्टल पर नाराजगी जताई थी, जिसने घर के अंदर उसकी तस्वीर क्लिक की थी, इस दौरान आलिया कुछ कर रहीं थीं । वहीं इस पोस्ट पर आलिया, उनकी मां सोनी और बहन शाहीन ने रिएक्ट किया है। उन्होंने इसे किसी की प्रायवेसी की घोर अवहेलना पर अपना गुस्सा जताया है।

शाहीन भट्ट ने लिखा लंबा नोट

 शाहीन ने अपनी इंस्टाग्राम कहानी पर एक लंबा नोट लिखा और लिखा, "कंटेंट" के लिए पड़ोस की इमारतों में छिपकर लोगों के घरों में ज़ूम लेंस लगाया जाने लगा है। किसी महिला की परमिशन के बिना, उसके घर में चुपके से तस्वीरें निकालना ये कैसा रवैया है। उन्होंने आगे कहा, "फैक्ट यह है कि तस्वीर में मौजूद व्यक्ति एक सेलिब्रिटी है, यह किसी भी तरह से ठीक नहीं है। आलिया की जगह कोई और भी होता तो इसे उत्पीड़न और प्रायवेसी पर अटैक ही माना जाएगा । उन्होंने आगे लिखा, The lack of basic human decency is honestly terrifying ।

सोनी राजदान ने कल्चर के मानदंडों पर उठाए सवाल

दूसरी ओर, सोनी राजदान ने लिखा, “एक व्यक्ति की प्रायवेसी से खिलबाड़ करने से हैरान और निराश हूं। क्या हम रियल में अब 'उस देश' में बदल रहे हैं ? जब 'तस्वीर लेने' की बात आती है तो हमारा कल्चर को लेकर तय किए गए मानदंड बदल जाते हैं।

अपडेट जारी है..

Share this article
click me!