क्या धूम फ्रेंचाइजी को स्पाई यूनिवर्स में मर्ज करेंगे आदित्य चोपड़ा, जानें क्या बोले YRF के प्रोड्यूसर

Published : Feb 22, 2023, 08:37 AM IST
aditya chopra to merge dhoom franchise with spy universe here is what he says KPJ

सार

ऐसी खबरें आ रही थीं कि आदित्य चोपड़ा अपनी धूम फ्रेंचाइजी को स्पाई यूनिवर्स के साथ मर्ज करने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि, अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि जो अफवाहा फैल रही है उसमें जरा भी सच्चाई नहीं है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐसी अफवाहें थीं कि आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) स्पाई यूनिवर्स के साथ अपनी धूम फ्रेंचाइजी को मर्ज कर सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म निर्माता महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स के साथ अपनी सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक को मर्ज करेंगे। हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो इस बात की पुष्टि की गई है कि इस तरह की जो खबरें चल रही है, वो महज अफवाह है। सूत्रों से मिली जानकारी का कहना है- धूम फ्रेंचाइजी और यशराज की स्पाई यूनिवर्स इंडियन सिनेमा के इतिहास में दो सबसे बड़ी प्रॉपर्टी है। आदित्य, जो इन दोनों आईपी के मालिक हैं, दोनों को कभी मर्ज नहीं करेंगे क्योंकि वह उन्हें अलग-अलग डेवलप करना चाहते हैं। यशराज की स्पाई यूनिवर्स सुपर जासूसों की दुनिया है और धूम सत्ता विरोधी और एंटी-हीरो की दुनिया है। दोनों एक साथ नहीं आ सकते। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में वे दोनों को अलग-अलग तरीके से ही डेवलप करेंगे।

धूम का कोई भी हीरो स्पाई यूनिवर्स वाली फिल्म में नहीं दिखेगा

रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य चोपड़ा का कहना है कि आप इन यूनिवर्स के किसी भी कैरेक्टर को फ्रेंचाइजी में ओवरलैप करने के लिए नहीं देखेंगे। कहानी के हिसाब से भी इसका कोई मेल नहीं है। ये सारी बातें पूरी तरह बेबुनियाद हैं कि जय दीक्षित यानी अभिषेक बच्चन स्पाई यूनिवर्स वाली किसी भी फिल्म में नजर आएंगे। धूम से कोई भी यशराज की स्पाई यूनिवर्स में नहीं दिखाई देगा। इससे पहले एक पोर्टल ने खबर दी थी कि अभिषेक बच्चन के किरदार जय दीक्षित का स्पाई यूनिवर्स में मर्ज कर दिया जाएगा। वहीं, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि धूम के जय दीक्षित भी प्रोडक्शन हाउस का एक शानदार किरदार है और आदित्य उसे आने वाली फिल्मों में शामिल करने के इच्छुक हैं। हालांकि, यह कैसे होगा यह अभी कहना मुश्किल है क्योंकि अभी प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हो सका है। हालांकि, ये तय है कि अभिषेक की जय दीक्षित का जासूसी वर्ल्ड का फ्यूचर है। ये सभी फिल्में बड़े पैमाने पर बनाई जाएंगी और यशराज के राइटर और मेकर्स इस पर काम कर रहे हैं।

YRF का स्पाई यूनिवर्स

शाहरुख खान स्टारर पठान की रिलीज से पहले वाईआरएफ द्वारा स्पाई यूनिवर्स को शुरू किया गया था। फिल्म में पठान और टाइगर दोनों ही नजर आए, जिसमें सलमान खान ने कैमियो किया। अगली फिल्म टाइगर 3 होगी, जिसमें पठान के रूप में शाहरुख खान का कैमियो भी होगा।

 

ये भी पढ़ें..

20 साल के करियर में इमरान हाशमी ने लगाई FLOP फिल्मों की झड़ी, उंगलियों पर गिन लो बस इतनी ही दी HIT

क्यों शत्रुघ्न सिन्हा-अमिताभ बच्चन की दोस्ती में आई खटास, सोनाक्षी के पापा ने सालों बाद किया खुलासा

सलमान खान के लिए लकी रहे शाहरुख-संजय दत्त, पर इन 4 के साथ जब भी शेयर की स्क्रीन हुए सुपर FLOP

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे