- Home
- Entertianment
- TV
- उर्फी जावेद का सामान लेकर गायब हुआ कैब ड्राइवर, एक घंटे बाद पूरी तरह नशे में धुत होकर लौटा
उर्फी जावेद का सामान लेकर गायब हुआ कैब ड्राइवर, एक घंटे बाद पूरी तरह नशे में धुत होकर लौटा
एंटरटेनमेंट डेस्क. सोशल मीडिया पर अपने अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेंस की वजह से चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद हाल ही में एक अप्रिय घटना की शिकार हुईं, जिसका जिक्र उन्होंने अपनी एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में किया है।
| Published : Feb 22 2023, 05:02 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
मंगलवार को सोशल मीडिया सेंसेशन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि कैसे दिल्ली में एक कैब ड्राइवर उनके सामान के साथ गायब हो गया था और जब वह लौटा तो शराब के नशे में धुत था।
उर्फी ने पोस्ट में बताया है कि उन्होंने Uber कैब 6 घंटे के लिए हायर की थी। वे एयरपोर्ट जा रही थीं। लेकिन जब वे लंच के लिए रुकीं तो कैब का ड्राइवर उनका सामान लेकर अचानक गायब हो गया था।
उनके मुताबिक़, जब उन्होंने कैब ड्राइवर को वापस आने को कहा तो उसने आने से मना कर दिया। बाद में जब उनके एक दोस्त ने दखल दिया, तब कहीं वह एक घंटे बाद पूरी तरह नशे में वापस लौट आया।
उर्फी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "इंडिया प्लीज लड़कियों की सुरक्षा के लिए कुछ कीजिए। आज बदतर अनुभव हुआ। कैब ड्राइवर मेरा सामान लेकर गायब हो गया और एक घंटे बाद वापस आया।"
उर्फी ने ट्विटर पर भी घटना का जिक्र किया है, जिसके बाद Uber इंडिया सपोर्ट ने उनसे माफी मांग ली है। कैब कंपनी ने उर्फी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है, "हम आपके एक्सपीरियंस के लिए बेहद माफ़ी मांगते हैं। कैब चलाते समय शराब या ड्रग्स के नशे को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है।"
कैब कंपनी ने आगे लिखा है, "ऐसी घटनाओं को कम करने के लिए हम अपने सभी राइडर्स की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हमने आपकी चिंता का पूरी तरह समाधान किया है और इसका अपडेट एप के हेल्प सेक्शन के जरिए भेजा है। कोई और सहायता चाहिए हो तो हमें बताएं।"
और पढ़ें…'
शादी का मजाक बनाकर रखा है', हनीमून से लौटीं कियारा को बिना सिंदूर और मंगलसूत्र देख भड़क उठे लोग
लीवर की बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस और टीवी होस्ट का निधन, 41 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को औकात दिखाई तो ऐसा था वहां की जनता का रिएक्शन, गीतकार ने बयां किया हाल