
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। ऐसे में कंगना ने हाल ही में रोड शो किया। इस दौरान उनके परिवार के सभी लोग भी मौजूद थे और उन्होंने सड़कों पर जय श्री राम का नारा लगाया। नारे लगाने के बाद कंगना ने भीड़ को धन्यवाद दिया और हिमाचली भाषा में बात करते हुए कहा कि रोड शो में कंगना ने एक बार फिर दोहराया कि वो अब एक अभिनेत्री नहीं हैं बल्कि एक पार्टी की कार्यकर्ता हैं, जो चुने जाने के बाद हमेशा अपने लोगों की सेवा में उपलब्ध रहेगी।
कंगना रनौत ने रैली में कही यह बात
कंगना ने कहा, 'यह मत सोचिए कि कंगना एक हीरोइन हैं, वो एक स्टार हैं। कंगना को अपनी बहन, अपनी बेटी समझो। हर कोई मेरा परिवार है। आप देख सकते हैं कि क्या भीड़ उमड़ी है, कितने लोग आए हैं और कितने लोग गर्वित हैं कि मंडी की बेटी और राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव में मंडी को रिप्रजेंट करेगी।'
कंगना ने नरेंद्र मोदी को लीडर बताते हुए कहा, 'विकास हमारा सबसे अहम मुद्दा है और बीजेपी की जो लीडरशिप है, हमारे लीडर हैं नरेंद्र मोदी वो जिस तरह हमें गाइड करेंगे, उसमें हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।'
कंगना की अपकमिंग फिल्में
कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती हुई नजर आएंगी। खास बात तो यह है कि इस फिल्म को कंगना ने ही डायरेक्ट किया है। इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाल नायर और श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
और पढ़ें...
Bigg Boss 17 के अनुराग डोभाल ने देहरादून में खरीदी आलीशान प्रॉपर्टी, मां को ऐसे दिया सरप्राइज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।