कंगना रनौत ने कसा करन जौहर के क्रिप्टिक पोस्ट पर तंज, लगाई फिल्ममेकर की जमकर क्लास

करन जौहर ने हाल ही में एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया था, जिसमें किसी का नाम नहीं लिखा था। अब इस नोट को देखने के बाद कंगना ने फिर से करन की क्लास लगा दी है। उनका कहना है कि अभी तो करन की सिर्फ हिंदी सुधारी है, आगे-आगे देखो होता है क्या!

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्ममेकर करन जौहर पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। दरअसल हाल ही में करन का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था, जिसमें करन कह रहे हैं कि वो अनुष्का का करियर खत्म करने वाले थे।

करन के इस बयान को सुनने के बाद कंगना ने उनको चाचा चौधरी कह कर बुलाया था। इसके बाद करन ने बिना किसी का नाम लिए सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक नोट लिखकर अपनी चुप्पी तोड़ी थी।

Latest Videos

कंगना ने दिया करन को मुंह तोड़ जवाब

कंगना रनौत ने करन जौहर के पोस्ट और एक पैपराजी अकाउंट के स्क्रीनशॉट को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हुए लिखा, 'एक वक्त था जब चाचा चौधरी एलीट नेपो माफिया वालों के साथ नेशनल टेलीविजन पर मुझे इंसल्ट और बुली करता था, क्योंकि मैं इंग्लिश नहीं बोल पाती थी। आज इनकी हिंदी देखकर ख्याल आया, अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधारी है, आगे आगे देखो होता है क्या।'

जितना नीचे दिखाओगे, हम गिरने वालों में से नहीं

करन ने अपने क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा था, 'लगा लो इल्ज़ाम, हम झुकने वालों में से नहीं, झूठ का बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं, जितना नीचे दिखाओगे, जितने आरोप लगाओगे, हम गिरने वालों में से नहीं, हमारा करम हमारी विजय है। आप उठा लो तलवार, हम मरने वालों में से नहीं।' आपको बता दें कंगना अक्सर करन पर निशाना साधती रहती हैं। उनका कहना है कि करन नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं और स्टार किड्स को ही अपनी फिल्मों में लेते हैं।

कंगना का वर्कफ्रंट

कंगना जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी के रोल में दिखाई देंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन भी कंगना ही कर रही हैं। इसके अलावा कंगना बार पी वासु की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में दिखाई देंगी, जो ब्लॉकबस्टर हिट तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी' का अगला पार्ट होगी।

और पढ़ें..

बिना शर्ट डांस करने पर ट्रोलर्स का शिकार हुए अक्षय कुमार, लोग बोले- इसे कनाडा वापस भेजो

आखिर क्यों 22 साल की बेटी के कपड़ों का उड़ाया श्वेता तिवारी ने मजाक, जानें पलक को लेकर क्या बोली मम्मी

करीना कपूर के बेटों ने पापा और बहन के साथ मिलकर मनाया ईस्टर, जेह का अंदाज रहा सबसे जुदा, PHOTOS

आयशा टाकिया ने इस शख्स के लिए लांघी धर्म की दीवार, 23 साल की उम्र में कर लिया था निकाह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Holi 2025 के मौके पर Parvesh Verma ने दिल्लीवालों से कर दिया ये बड़ा वादा!
रेड साड़ी में Ankita Lokhande ने जमकर खेली होली #Shorts
UP Dy CM केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी वर्कर्स के साथ मनाई होली
CM Yogi ने जबरदस्त अंदाज़ में खेली Holi, आयीं खूबसूरत झलकियां
CM Rekha Gupta पहुँची BJP Office, Holi के कार्यक्रम में दिखे Delhi के बड़े नेता