4 साल बाद ईद पर थिएटर्स में धमाका करेंगे सलमान खान, इतने बजे आएगा Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का ट्रेलर

सलमान खान करीब 4 साल बाद फिल्म किसी का भाई किसी की जान के साथ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म राधे ईद के मौके पर रिलीज हुई थी, जोकि ओटीटी पर ही देखने मिली थी। कहा जा रहा है इस बार सलमान धमाका करने के मूड में हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज होने वाला है। सलमान ने कुछ घंटे पहले फिल्म का पोस्टर शेयर कर जानकारी की दी कि मूवी ट्रेलर शाम 6 बजे रिलीज किया जाएगा। उन्होंने पोस्टर शेयर कर लिखा- अपने भाई और अपनी जान के साथ #KisiKaBhaiKisiKiJaan का ट्रेलर देखो। @hegdepooja @venkateshdaggubati @farhadsamji. बता दें कि फिल्म को सलमान के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है और इसके डायरेक्टर फराह सामजी हैं। फिल्म इसी महीने 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि सलमान 4 साल बाद ईद के मौके पर वापसी कर रहे है।

2019 की ईद पर किया था सलमान खान ने हंगामा

Latest Videos

आपको बता दें कि सलमान खान की आखिरी फिल्म जो ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी वो थी भारत। फिल्म में कैटरीना कैफ लीड रोल में थी। भारत ब्लाकबस्टर साबित हुई थी। बता दें कि 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए 325 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अब वे दोबारा ईद पर धमाका करने लौट रहे हैं। उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर फैन्स में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की लंबे समय से कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है। उनकी आखिरी दो फिल्में राधे और अंतिम सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद से उन्होंने अपनी कोई फिल्म रिलीज नहीं की।

कुछ इस तरह कर रहे फिल्म का प्रमोशन

सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाी किसी की जान का प्रमोशन सोशल मीडिया के जरिए कर रहे है। वह पिछले कुछ दिनों अपनी सोलो फोटोज शेयर कर फिल्म से जुड़ी जानकारी फैन्स के साथ शेयर कर रहे है। 100 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म मल्टी स्टारर है। फिल्म में बॉलीवुड के साथ साउथ स्टार्स भी नजर आएंगे। इसमें सलमान के साथ लीड रोल में पूजा हेगड़े है। इनके अलावा दग्गुबाती वेंकटेश, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं।

सलमान खान का वर्कफ्रंट

बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो किसी का भाई किसी जान के अलावा वह फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे। कैटरीना कैफ के साथ वाली यह फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म 225 करोड़ के बजट में इस फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा सलमान फिल्म टाइगर वर्सेस पठान में भी नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2024 में शुरू होगी।

 

ये भी पढ़ें...

ईद पर सलमान खान की 10 फिल्मों का गदर, 2 ने FLOP होकर भी कमाए करोड़ों

रेप सीन में जया बच्चन ने की थी विलेन की जमकर पिटाई, जानें फिर क्या हुआ

सनी लियोनी ने ग्लैमरस लुक से जीता दिल, हर PHOTO पर फिदा हुए चाहनेवाले

बैकलेस ड्रेस में शॉवर के नीचे नहाते इस एक्ट्रेस की PHOTOS ने मचाया कोहराम, बेकाबू हुए चाहनेवाले

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit