कंगना रनौत की फिल्म 'एमेरजेंसी' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए कानूनी नोटिस भेजा है। आरोप है कि फिल्म में सिख समुदाय की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री और लोकसभा सांसद कंगना रनौत की पहली निर्देशित फिल्म 'एमेरजेंसी' रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गई है. फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं.
फिल्म पर आरोप है कि इसमें ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और सिख समुदाय की छवि खराब करने की कोशिश की गई है. इसी सिलसिले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने कानूनी नोटिस भेजा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 दिन पहले रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में कुछ दृश्यों को लेकर आपत्ति जताई गई है और उन्हें हटाने की मांग की गई है.
कंगना को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि फिल्म के कुछ दृश्य सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करते हैं और उनमें समुदाय के प्रति नफरत फैलाने की कोशिश की गई है. इससे पहले पंजाब की पूर्व सत्ताधारी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने भी फिल्म का विरोध किया था और मुख्यमंत्री से इस पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा था.
यह फिल्म 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा भारत में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज किया गया था और यह 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'एमेरजेंसी' कंगना के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाख नायर और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो और मणिकर्णिका फिल्म्स ने मिलकर किया है और इसका संगीत संचित बल्हारा ने दिया है.