Friday Release: हॉरर-थ्रिलर-एक्शन का जोरदार तड़का, बॉलीवुड-साउथ की 8 फिल्मों का लें मचा

Published : Jun 26, 2025, 10:42 AM ISTUpdated : Jun 26, 2025, 10:53 AM IST
kannappa to maa friday films release

सार

Friday Films Release: इस शुक्रवार यानी 27 जून को सिनेमाघरों में धमाका होने वाला है। कन्नप्पा, मां से लेकर निकिता रॉय सहित 6 फिल्में रिलीज हो रही है। इन फिल्मों में सस्पेंस थ्रिलर के साथ हॉरर और एक्शन भी देखने मिलेगा।

Kannappa To Maa Friday Films Release: शुक्रवार 27 जून को बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इनमें हॉरर के साथ एक्शन और जबरदस्त थ्रिलर मूवीज भी है। शुक्रवार को काजोल की मोस्ट अवेटेड फिल्म मां रिलीज हो रही है। विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और सूर्यशिखा दास लीड रोल में हैं। इस फिल्म में काजोल अंबिका नाम की एक मां की भूमिका निभा रही हैं, जो एक राक्षस के श्राप से लड़ने के लिए देवी काली का रूप धारण कर लेती है। आइए, जानते हैं शुक्रवार यानी 27 जून को और कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो रही है...

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय

वहीं, इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में फिल्म निकिता रॉय भी रिलीज हो रही है, जो सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा की निर्देशन की पहली फिल्म है। इस हॉरर मिस्ट्री फिल्म में परेश रावल, सोनाक्षी सिन्हा और बोगडाना ओरलेनोवा लीड रोल में है। फिल्म को बेलाल खालिक, पवन कृपलानी और नील मोहंती ने लिखा है।

अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा

एक्शन फैंटेसी ड्रामा की लिस्ट में सबसे पहला नाम मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित कन्नप्पा का है, जिसमें विष्णु मांचू, साउथ सुपरस्टार मोहनलाल, प्रभास और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। यह फिल्म कन्नप्पा की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे कन्नप्पा नयनार के नाम से भी जाना जाता है, जो एक शिकारी है और बाद में भगवान शिव का भक्त बन जाता है फिल्म में काजल अग्रवाल, ऐश्वर्या भास्करन, मधु, मुकेश ऋषि और ब्रह्मानंदम भी हैं। फिल्म 27 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

F1: द मूवी

हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की मोटरस्पोर्ट एक्शन ड्रामा फिल्म एफ 1: द मूवी भी 27 जून को रिलीज होगी। जोसेफ कोसिंस्की द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ब्रैड पिट, डैमसन इदरीस और जेवियर बार्डेम लीड रोल में हैं। यह एक फॉर्मूला वन ड्राइवर की कहानी है जो रिटायरमेंट से बाहर आकर एक युवा ड्राइवर का मार्गदर्शन करता है। हाल ही में मिशन: इम्पॉसिबल एक्टर टॉम क्रूज लंदन में एफ 1: द मूवी के प्रीमियर पर स्पॉट हुए थे।

ये साउथ फिल्में भी होंगी 27 जून को रिलीज

27 जून को साउथ की कुछ फिल्में रिलीज हो रही है। इसमें तमिल फिल्म मार्गन हैं, जिसमें विजय एंटनी, अजय धिशान, पी. समुथिरकानी, महानदी शंकर, पृथिका, ब्रिगिडा सागा, विनोद सागर लीड रोल में है। इसके निर्देशक लियो जॉन पॉल है। ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। मलयालम फिल्म जानकी वर्सेस स्टेट ऑफ केरल भी रिलीज हो रही है। इसमें सुरेश गोपी, अनुपमा परमेश्वरन, माधव सुरेश गोपी, श्रुति रामचंद्रन, दिव्या पिल्लई लीड रोल में है। वहीं, मूवी के निर्देशक प्रवीण नारायणन है। कन्नड़ फिल्म अथानी भी रिलीज हो रही है। इसमें समर्थ एम, मधु बीसी, शोभराज, भव्या, बाला राजवाड़ी लीड रोल में है। इसके डायरेक्टर समर्थ एम हैं। 27 जून को तमिल फिल्म गुड डे भी रिलीज हो रही है। इसमें पृथ्वीराज रामलिंगम, काली वेंकट, मैना नंदिनी, बोस वेंकट, भगवती पेरुमल लीड रोल में है और इसके डायरेक्टर अरविंदन है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी